कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण हुआ प्रारंभ, ऋषिकेश में 7591 लोगों का किया गया टीका करण



कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण हुआ प्रारंभ, ऋषिकेश में 7591 लोगों का किया गया टीका करण

ऋषिकेश,01 अप्रैल । देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को चलते चलते प्रारंभ किये गये टीकाकरण के दूसरा चरण के दौरान ऋषिकेश तीर्थ नगरी में 45 साल से ऊपर के उम्रदराज लोगों को टीके लगाए गए । गुरुवार को उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी ने टीकाकरण के दौरान सतर्कता बरतते हुए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई, कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए 2 गज की दूरी मास्क जरूरी, के स्लोगन के साथ अभियान को आगे बढ़ा जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित के स्लोगन को भी ध्यान में रखना होगा ।उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन ,त्रिवेणी घाट पर भी रेंडम टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है, उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आरटी पीसीआर चार टीमें और लगाई जा रही है । राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के टीकाकरण के नोडल अधिकारी एसएस यादव ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है ।जो सभी को लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के प्रथम चरण में कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले चिकित्सक ,आशा कार्यकर्ता, पुलिस सफाई कर्मचारी व तहसील कर्मचारी को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि पहले दौर में बुधवार तक 7591 लोगों को टीका लगाया गया है। बैठक में यह भी तय किया गया कि जो व्यापारी रैपिड टेस्ट नहीं कराएंगे उनकी आरटी पीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे । यादव ने बताया कि 1 अप्रैल को जो लोग 45 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं ।आज से उनके बीच टीकाकरण अभियान का प्रारंभ कर दिया गया है।

 

वित्तीय वर्ष पर व्यापारियों ने किये खाता बही पूजन



ऋषिकेश,0 1 अप्रैल ।वित्तीय वर्ष के शुभारंभ अवसर पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश के तमाम व्यापारियों ने  पूजन कर नए खातों का शुभारंभ किया। गुरुवार को तीर्थ नगरी के तमाम व्यापारिक संस्थानों में व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों की साफ सफाई कर वित्तीय वर्ष के प्रारंभ अवसर पर नए बही खातों का विधि विधान से पूजन कर व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से शुरू की। वही लक्ष्मी गणेश की पूजा शुभ लाभ के लिए की गई

 

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अपने पूर्व के चुनावी कैलेंडर पर ही लड़ेगा चुनाव -नरेश अग्रवाल



ऋषिकेश ,01 अप्रैल ।ऋषिकेश में व्यापारिक संगठनों के चुनाव को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष व निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल ने पूर्व में जारी किए गए 10 अप्रैल को चुनाव कैलेंडर के चलते चुनाव प्रक्रिया को जारी रखे जाने का ऐलान किया है नरेश अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि पूर्व में ऋषिकेश व्यापारियों के बीच संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुए समझौते के तहत नगर उद्योग व्यापार महासंघ के बैनर तले एकीकरण के चलते चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया था जिसके लिए 11 सदस्य समिति का गठन भी किया गया था जिसके अंतर्गत 4 सहायक चुनाव अधिकारियों की घोषणा भी की गई थी परन्तु किन्हीं कारणों के चलते व्यापारियों के किए गए एकीकरण का समझौता अपनी शर्तों पर खरा नहीं उतर पाया जिसके कारण अब प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अपने बैनर पर ही संगठन का चुनाव लड़ेगा जिसका चुनावी कैलेंडर पूर्व की भांति यथावत रहेगा ।जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव में प्रतिभाग करने वाले सभी व्यापारियों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है जिसकी संशोधित मतदाता सूची शुक्रवार की सुबह जारी कर दी जाएगी । इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी दीपक तायल, सुनील अग्रवाल भी मौजूद थे।

 

उत्तरकाशी से कुंभ मेला ड्यूटी में हरिद्वार आ रहे होमगार्ड की कार दुर्घटना में हुई मौत



उत्तरकाशी, 01 अप्रैल । उत्तरकाशी से कुंभ मेला ड्यूटी पर बस द्वारा हरिद्वार आ रहे 25 होमगार्डों की भरी बस के खाना खाने के लिए रो के एक होटल पर सड़क पार कर रहे एक होमगार्ड के उस समय घायल हो जाने के बाद जॉली ग्रांट में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद उत्तरकाशी से 25 होमगार्ड कुंभ मेला ड्यूटी हेतु बस संख्या यूके 07 पीसी 0409 से हरिद्वार जा रहे थे । कि वह सतनाम ढाबे के पास खाना खाने के लिए रुके थे ।सड़क पार करते समय एक सिल्वर रंग की हौंडा सिटी कार द्वारा एक होमगार्ड भीम सिंह पुत्र सुंदर सिंह ग्राम खुरकोट तहसील डुंडा कोतवाली उत्तरकाशी को टक्कर मार दी। जिसकी उपचार के दौरान जौली ग्रांट हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई है ।जिस के संबंध में कोतवाली डोईवाला पर होमगार्ड सुरेंद्र सिंह s/oगंगा सिंह निवासी ग्राम जोकांडी तहसील भटवारी उत्तरकाशी द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 72/ 21 धारा 279 304 ए आईपीसी पंजीकृत किया गया है विवेचना उप निरीक्षक दिनेश चमोली जी को दी गई है पंचायत नामा की कारवाई प्रातः अमल में लाई जाएगी

गढ़वाल मंडल विकास निगम के 45 स्थापना दिवस समारोह का प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन



पर्यटन को बढ़ाने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम को मुख्यमंत्री ने दो करोड़ की आर्थिक सहायता दी

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ाए जाने की असीम संभावनाएं -तीरथ सिंह रावत

ऋषिकेश ,31 मार्च ।प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गढ़वाल मंडल विकास निगम में पर्यटन को बढ़ाए जाने के लिए दो करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ कर्मचारियों से अपेक्षा व्यक्त की है, कि वह अपनी मेहनत के दम पर गढ़वाल मंडल विकास निगम को आगे बढ़ाएंगें। यह अपेक्षा प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा मनाए जा रहे अपने 45 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान वर्चुअल समारोह को संबोधित करते हुए कर्मचारियों से कहा कि जब वह संसदीय कमेटी के सदस्य थे ।उस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया ।और पर्यटन को जानने का प्रयास किया, कि उन राज्यों में पर्यटन को बढ़ाए जाने के लिए किन-किन एक्टिविटीज को किया जा रहा है ।जिसके अंतर्गत उन्होंने पाया कि अपने-अपने राज्यों में पर्यटन को बढ़ाए जाने के लिए वहां के पर्यटन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी मेहनत से पर्यटन को बढ़ाकर राज्य सरकारों को भी लाभ पहुंचाए जाने का कार्य किया है ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में पर्यटन को बढ़ाने के लिए असीम संभावनाएं है।जिसके अंतर्गत उत्तराखंड को भी स्विजरलैंड की तर्ज पर विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारी इस दिशा में कार्य करेंगे ,तो राज्य सरकारों द्वारा पीपी मोड में निगमों को दिए जाने की योजना को स्थगित करना पड़ेगा ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में तीर्थाटन व पर्यटन को बनाए जाने के लिए जहां तमाम तीर्थ स्थल व पर्यटन केंद्र है।वहीं गंगा जमुना सरस्वती जैसी नदियां भी है। जिसके कारण करोड़ों श्रद्धालु उत्तराखंड के दर्शन करने के लिए स्वयं आकर्षित हो रहे हैं ।लेकिन फिर भी गढ़वाल मंडल विकास निगम में और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए राज्य सरकार ने दो करोड की आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय लिया है । इस अवसर पर राज्य के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ,गढ़वाल मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक आशीष चौहान ,उप महाप्रबंधक एनके नौटियाल गढ़वाल मंडल विकास निगम के निदेशक कृष्ण कुमार सिंघल ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारियों को उनकी मेहनत के लिए सम्मानित भी किया ।इस दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक आशीष चौहान ने कहा कि निगम द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल , या औली की स्क्रीन प्रतियोगिता जोकि सफलतापूर्वक की गई है ।और उसके कारण निगम को विश्व के पर्यटन के मानचित्र पर अपना स्थान दिलाने में कड़ी मेहनत की है ।जिसमें देश-विदेश के लाखों प्रतिभागी प्रतिभाग करते हैं ।उन्होंने कहा कि गढ़वाल मंडल विकास निगम की स्थापना आज से 45 वर्ष पूर्व की गई थी ।तभी से गढ़वाल मंडल विकास निगम दिन प्रतिदिन विकास की ओर अग्रसर है ।जिसके कारण आज पूरे गढ़वाल मंडल में काफी संख्या में पर्यटन स्थल पर गेस्ट हाउस ओं का निर्माण किया गया है ।इस अवसर पर गढ़वाल मंडल के तमाम अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे ।

 

ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार महासंघ ने 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव का किया बहिष्कार ,नया चुनाव के कैलेंडर होगा जारी



ऋषिकेश, 31 मार्च । ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार महासंघ ने अपने आप को 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले महासंघ के चुनाव प्रक्रिया से अलग करते हुए राजेंद्र सेठी को चुनाव अधिकारी घोषित कर शीघ्र ही नया चुनाव कैलेंडर जारी किए जाने का ऐलान कर दिया है यह जानकारी बुधवार को ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार महासंघ द्वारा बुलाई गई दोपहर बाद पत्रकार वार्ता में चुनाव संचालन समिति के सदस्य जयेंद्र रमोला ने देते हुए बताया कि चुनाव के दौरान बनाए गए सदस्यता फॉर्म में भारी धांधली के चलते जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी को उनके महासंघ द्वारा निष्कासित कर दिया गया है। पत्रकार वार्ता में राजीव मोहन अग्रवाल ने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश पदाधिकारियों से भी बातचीत की लेकिन उन्हें संतोषजनक उत्तर नहीं मिला जिसके कारण उन्होंने ऋषिकेश महासंघ से अलग होकर चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया है उनका आरोप था कि जिला चुनाव अधिकारी अपनी धींगा मस्ती के कारण व्यापारियों के साथ अभद्रता कर रहे थे । साथ उन्होंने आरोप लगाया कि नरेश अग्रवाल चुनाव लड़ रहे कुछ प्रत्याशियों से मिले हुए हैं । जिसके कारण इस प्रकार की अभद्र साहब को कोई भी व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेगा। जिसका कैलेंडर जल्द जारी कर दिया जाएगा पत्रकार वार्ता में सूरज गुलाटी, राजेंद्र सेठी, विनोद शर्मा, अजय गर्ग, दीपक जाटव, ललित सक्सेना ,यशपाल पंवार, मदन नागपाल आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे

चिदानन्द सरस्वती से नमामि गंगे मिशन टीम लीडर डा. रविन्द्र बोहरा मिले



सोच बदलेगी तो गंगा की दशा भी बदलेगी – स्वामी चिदानंद सरस्वती

ऋषिकेश, 31 मार्च । परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से टीम लीडर, नमामि गंगे मिशन, पेयजल स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. रवीन्द्र बोहरा ने भेंट कर अपनी पुस्तक ’वेदान्त दर्शन और मोक्ष चिन्तन‘ पर चर्चा की । बुधवार को स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत, गंगा ग्राम विकसित करने, गंगा ग्राम पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित करने तथा गंगा किनारे – किनारे के गांवों में हर्बल और मेडिसन प्लांट्स को अधिकाधिक मात्रा में लगाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में माँ गंगा के तटों पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत रुद्राक्ष वन तैयार किये जा सकते हैं। साथ ही माँ गंगा सहित अन्य नदियों के प्रदूषित हो रहे जल के विषय में चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि गंगा किनारे स्थित शहरों, कस्बों और गांवों में आधुनिक तकनीक से युक्त शवदाहगृहों को लगाकर काफी मात्रा में जल प्रदूषण को कम किया जा सकता है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ऋषिकेेश, हरिद्वार, वाराणसी आदि अन्य तीर्थ क्षेत्रों में वर्ष भर लाखों तीर्थ यात्री आते हैं अतः गंगा के प्रदूषण की समस्या का समाधान करने के लिए सरकारी प्रयासों के साथ सार्वजनिक-निजी-भागीदारी नितांत आवश्यक है। स्वामी नेे कहा कि माँ गंगा की समग्र स्वच्छता और जल के संरक्षण के लिये जन भागीदारी के साथ बेहतर और टिकाऊ प्रयासों की जरूरत है। बेहतर परिणाम हासिल करने लिये माँ गंगा के दोनों ओर वृक्षारोपण, जैविक खेती जैसे अहम् बदलाव करने होंगे। माँ गंगा के किनारे बसे लोगों को ‘स्वच्छ गंगा मिशन’ में शामिल किया गया यह सराहनीय प्रयास है साथ ही उन्हें जैविक खेती हेतु प्रशिक्षित किये जाने की भी जरूरत है तभी जमीनी स्तर पर बदलाव लाया जा सकता है। स्वामी ने कहा कि माँ गंगा स्वतः ही स्वच्छ हो जायेगी परन्तु जरूरत है तो जनमानस की सोच बदलने की। सोच बदलेगी तो गंगा की दशा भी बदलेगी और जनमानस को दिशा भी मिलेगी। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने डा. बोहरा जी को उनकी पुस्तक ’वेदान्त दर्शन और मोक्ष चिन्तन‘ के लिये शुभकामनायें देते हुये कहा कि यह कृति युवा पीढ़ी को वेदान्त को समझने में मददगार सिद्ध होगी तथा युवा चितंन को परिष्कृत करने का अनुपम कार्य करेगी।

 मेयर ने निगम के वित्तीय संकट के संदर्भ में शहरी विकास सचिव को अवगत कराया



निगम की वित्तीय सेहत सुधारने के लिए महापौर ने की शहरी विकास सचिव से मुलाकात

ऋषिकेश 31मार्च -नगर निगम की वित्तीय सेहत सुधारने के लिए महापौर अनिता ममगाई ने वित्त सचिव अमित नेगी से मुलाकात की। ऋषिकेश नगर निगम के वित्तीय संकट को लेकर महापौर शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली से भी मिली और उन्हें इस बाबत विस्तृत जानकारी दी।महापौर ने उन्हें बताया कि नगर निगम को केंद्र और राज्य सरकार की मदद न मिले तो यह एक दिन भी अपने बुनियादी कार्यों को अंजाम नहीं दे पाएगा। वेतन तक के लाले पड़ जाएंगे।

ऋषिकेश नगर निगम महापौर नए वित्त सत्र प्रारंभ होने से पूर्व निगम के वित्तीय संकट को दूर करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसी संदर्भ में महापौर ने वित्त सचिव और शहरी विकास सचिव से मुलाकात की।
उन्होंने राज्य वित्त आयोग से बेहद कम पैसा अवमुक्त होने की जानकारी देते हुए वित्त सचिव को अवगत कराया कि नगर पालिका से नगर निगम में अपग्रेड होने के बावजूद अभी तक निगम को राज्य वित्त आयोग से बहुत कम पैसा रिलीज किया जा रहा है जिसकी वजह से अधिकांश धनराशि निगम कर्मचारियों की सैलरी में ही खर्च हो जा रही है और इस वजह से निगम के निर्माण कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। महापौर ने उन्हें अवगत कराया कि कुम्भ बजट के मामले में भी निगम को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्त सचिव और शहरी विकास सचिव से हुई भेंटवार्ता बेहद सफल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि नये वित्त सत्र अप्रैल-मई में नगर निगम को पैसा अवमुक्त करा दिया जायेगा। इसके बाद निश्चित ही निगम के रूके हुए निर्माण कार्यों को गति मिल जाएगी।

शिवाजी नगर में बालक की मौत से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में किया प्रदर्शन



26 मार्च को आवारा पशुओं की लड़ाई के दौरान हुई थी बालक की मौत

ऋषिकेश,31 मार्च । विगत 26 मार्च को नगर निगम क्षेत्र के शिवाजी नगर में आवारा पशुओं के आतंक के चलते एक बालक की हुई मौत से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट करते हुए नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर बालक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई। उल्लेखनीय है कि शिवाजी नगर गली नंबर 34 में 26 मार्च की शाम दो सांड आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान सांड वहां खड़ी एक बड़ी ठेली से टकराए। यह ठेली वहां पर खड़े ऋषभ नौ वर्ष पुत्र बृजेश के ऊपर गिर गई थी। जिससे बालक की मौत हो गई थी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें घटना का उल्लेख करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगर और आसपास क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है। इन्हीं के कारण एक बालक की मौत हुई है। इसी रोज एम्स गेट के समीप एक स्कूटी से सांड टकरा गयी थी, जिससे चार लोग घायल हो गए थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में वर्षों पुराना कांजी हाउस था। जिसे खुर्द-बुर्द कर दिया गया है। नगर निगम आवारा पशुओं से निजात दिलाने की दिशा में नकारा साबित हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बालक के स्वजनों को दस लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की। नगर आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में नगर निगम प्रशासन रिपोर्ट बनाकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजेगा।
प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राज्यपाल खरोला, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराड़ी, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, एकांत गोयल, गौतम नौटियाल, लल्लन राजभर, परमेश्वर राजभर,सोनू पांडे, पार्षद मनीष शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, जगत सिंह नेगी, भगवान सिंह पंवार, शकुंतला शर्मा, राधा रमोला आदि शामिल हुए।

ऋषिकेश उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव को लेकर चल रहा मनमुटाव सड़कों पर आया



संचालन समिति ने जिला चुनाव अधिकारी को चुनाव प्रक्रिया से किया बाहर

ऋषिकेश, 31 मार्च  । ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार महासंघ के 10 अप्रैल को होने वाले चुनावों से पूर्व ही महासंघ में चल रही, आपसी खींचतान सड़कों पर आ गई है। जिसके चलते संचालन (कोर) समिति ने मुख्य चुनाव अधिकारी नगर उघोग व्यापार महासंघ ऋषिकेश नरेश अग्रवाल को हटाया जाने को लेकर विज्ञप्ति जारी की है । यह जानकारी समिति के सदस्य विनोद शर्मा ने कहा कि 30 मार्च को संचालन(कोर) समिति ने नरेश अग्रवाल के अपने पद (मुख्य चुनाव अधिकारी) का दुरुपयोग करने को लेकर नोटिस दिया था ।और जिनसे 31 मार्च को प्रात: 11 बजे जवाब तलब किया गया था ।परन्तु उनके द्बारा संतोषजनक जवाब ना दिये जाने के कारण नरेश अग्रवाल को नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी के पद से तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। साथ ही शर्मा ने कहा कि महासंघ में अन्य व्यापारिक संगठन का हस्तक्षेप करवाने के कारण उनको   नगर उद्योग व्यापार महासंघ से भी हटाया जाता है । वही इस संदर्भ में जब नरेश अग्रवाल से पूछा गया तो उनका कहना था कि वह किसी भी बात के जवाब देय प्रदेश संगठन के प्रति हैं। उनका कहना था, कि नगर उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव पूर्व में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा जारी किए गए चुनाव कैलेंडर के अनुसार ही कराए जाएंगे ,चुनाव को लेकर व्यापारी किसी प्रकार के भरम में ना आए, रही बात उनके द्वारा मांगे गए अपनी सदस्यता फार्म व पेन ड्राइव वापस की जा रही है। नरेश अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा प्रेस को जारी किए गए बयान के बाद उन्हें उनके निष्कासन की जानकारी मिली है लेकिन वह व्यापार मंडल के संविधान सम्मत नहीं है