परिवहन विभाग उत्तराखंड और एम्स ऋषिकेश द्वारा 56 चालकों/ प्रशिक्षुओं के संग हुआ ट्रॉमा की दो दिवसीय ट्रेनिग का आयोजन



ऋषिकेश 17 अक्टूबर। परिवहन विभाग उत्तराखंड और एम्स ऋषिकेश द्वारा ट्रॉमा की दो दिवसीय ट्रेनिग का आयोजन किया गया।

 परिवहन विभाग उत्तराखंड व अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश द्वारा किसी भी प्रकार की वाहन दुर्घटना पर तत्काल प्राथमिक सहायता प्रदान करने हेतु दिनांक 16 व 17 अक्टूबर 2023 को दो दिवसीय देहरादून संभाग के अंतर्गत संभागीय परिवहन कार्यालय देहरादून एवं उप संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश, हरिद्वार, टिहरी से चिन्हित वाहन चालकों प्रशिक्षुओं को फर्स्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें लगभग 56 चालकों/ प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतीभाग किया गया।

तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश द्वारा उक्त प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी जारी किए गए । भविष्य में भी परिवहन विभाग द्वारा उत्तराखंड के समस्त जनपदों में स्थित राज्य के अस्पतालों के साथ मिलकर ऐसे प्रशिक्षणो को जारी रखा जाएगा, जिनसे दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को प्रारंभिक सहायता प्रदान कर जल्द से जल्द उपचार हेतु अस्पतालों तक पहुंचाया जाए ।

और अधिक से अधिक व्यक्ति विशेष को बचाया जा सके। इस क्रम में देहरादून संभाग से संभागीय परिवहन अधिकारी  शैलेश तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी  अरविंद पांडे, व परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार, परिवहन सब इंस्पेक्टर नत्थीलाल भट्ट आदि उपस्थित रहे।