डकैती के मामले में शामिल बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली तो तीन बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे



ऋषिकेश देहरादून 14 जून। डकैती के मामले में शामिल बदमाशों की फिर से किसी वारदात को अंजाम देने जाते हुए दून पुलिस की  बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और 2 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वहीं डकैती में फरार एक बदमाश हरिद्वार में पकड़ा गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताते चलें कि 5 जून को देहरादून जिले के सहसपुर में एक घर में डकैती पड़ी थी। डकैत हथियारों के बल पर नकदी और ज्वैलरी लूट ले गए थे। आज सुबह देहरादून पुलिस को सूचना मिली कि डकैती में शामिल बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से धर्मावाला इलाके की ओर आ रहे है। सूचना पर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इसी बीच बदमाश यूटिलिटी वाहन पर सवार होकर आए बदमाश बैरियर तोड़कर जंगल की तरफ भागे। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों का यूटिलिटी वाहन धर्मावाला के जंगल में एक पेड़ से टकरा गया। तभी पुलिस ने वाहन में बैठे एक बदमाश को दबोच लिया,जबकि दूसरे बदमाश ने भागते हुए पुलिस पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इनके तीसरे साथी को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए बदमाशों में यूटिलिटी चालक बदमाश रमजानी निवासी सहारनपुर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया था, वहीं वाहन सवार दूसरा बदमाश बबलू बादशाह निवासी मुजफ्फरनगर पुलिस पर फायर कर जंगल की ओर भाग गया था, जो जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ था। बदमाशों के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि 05 जून की रात में खुशालपुर सहसपुर में फुरकान नाम के व्यक्ति के घर पर तमंचे के बल पर पांच लोगों ने लूटपाट की थी। इसी घटना में शामिल रहे बदमाशों मेे से दो को आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उनका एक साथी असलम निवासी कैलाशपुर सहारनपुर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। बाकी दो बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।