समाज में प्रेस के नाम का दुरुपयोग को रोकने हेतु प्रेस क्लब ऋषिकेश ने सीओ ओर कोतवाल को सौंपा ज्ञापन 



ऋषिकेश 17 अगस्त । तीर्थ नगरी और आसपास क्षेत्र में बड़ी संख्या में असामाजिक तत्व पत्रकारिता के नाम पर असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त है। जिससे समाज में पत्रकारिता को लेकर नकारात्मक संदेश जा रहा है। इस पर चिंता जताते हुए ऋषिकेश प्रेस क्लब के सदस्यों ने शनिवार को सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।

प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को सीओ कार्यालय में सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया से मुलाकात की। उन्हें अवगत कराया गया कि नगर तथा आसपास क्षेत्र में कुछ कथित लोग स्वयं को पत्रकार बताते हुए असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त है। इस तरह की गतिविधियों से वास्तविक पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों के प्रति समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। बड़ी संख्या में यह लोग अपने वाहनों में प्रेस लिखकर प्रशासन और समाज को गुमराह कर रहे हैं।

प्रेस क्लब ने मांग उठाई की प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के मानकों के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। समाज में प्रेस के नाम का दुरुपयोग रोका जाए।

प्रतिनिधि मंडल में प्रेस क्लब के संरक्षक विक्रम सिंह, हरीश तिवारी, मनोहर काला, जितेंद्र चमोली, प्रेस क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव खत्री, महामंत्री विनय पांडे, कोषाध्यक्ष अमित कंडियाल, उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, गणेश रयाल, गौरव ममगाई, ललित शर्मा, पंकज कौशल आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश प्रेस क्लब में वर्तमान पत्रकारिता और बदलते परिवेश को लेकर आयोजित हुई गोष्ठी  पत्रकारिता क्षेत्र में बढ़ती भीड़ के बीच हमें अपने आप‌‌ मे‌‌ अवलोकन करने की अपेक्षा स्वयं मूल्यांकन किए जाने की आवश्यकता: मनोज श्रीवास्तव



ऋषिकेश, 24 नवंबर । उत्तराखंड के उपनिदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि आज की पत्रकारिता पिछले एक दशक में काफी बदल गई है, अगर हम सतर्क और जागरूक नहीं हुए तो ‌ पत्रकारिता क्षेत्र में बढ़ती भीड़ भेड़ बना देगी। जिससे बचने के लिए अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए स्वयं सतर्क रहने की‌ जरुरत है।

यह विचार ‌शुक्रवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा प्रेस क्लब ऋषिकेश में वर्तमान पत्रकारिता और बदलते परिवेश को लेकर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड के डिप्टी आयुक्त सूचना मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते पत्रकारों की भीड़ में जिस तरह का माहौल बना है।

उसमें हमें अपने आप‌‌ मे‌‌ं अवलोकन करने की अपेक्षा स्वयं मूल्यांकन किए जाने की आवश्यकता है। जिसके अंतर्गत पत्रकारों को अपनी लेखनी में के माध्यम से किसी भी चीज को लिखते समय यह ध्यान देना होगा कि वह किसी के ऊपर किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी करने से बचें , जिस पत्रकार द्वारा लिखे गए किसी भी शब्द पर कोई आपत्ति न कर सके। हमें किसी की आलोचना करने का अधिकार नहीं है आलोचना ही पत्रकारिता में गिरावट लाने का कार्य करती है। उनका कहना था कि यह बात सुप्रीम कोर्ट ने भी कही है।

इस अवसर पर हरीश तिवारी,मनोहर काला, विक्रम सिंह, मनोज रौतेला, सुदीप पंच भैया, राव शहजाद, पंकज कौशल, गणेश रयाल,रणवीर सिंह, आलोक पंवार,राव राशीद, मनीष अग्रवाल, सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद थे।

ऋषिकेश प्रेस क्लब और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा ऋषिकेश ने दोहरी सदस्यता वालों को किया असम्बद्ध घोषित राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मिष्ठान वितरित कर दी एक दूसरे को शुभकामनाएं



ऋषिकेश 16, नवंबर। : ऋषिकेश प्रेस क्लब और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा ऋषिकेश ने दोहरी सदस्यता वाले सदस्यों को संगठन से असम्बद्ध घोषित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। एक कथित महासंघ के गठन में कुछ सदस्यों का नाम आने पर यह कदम उठाया गया है।

बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष आलोक पंवार ने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उपस्थित महासंघ की कार्यकारिणी में शामिल किए गए कुछ सदस्यों ने कहा कि उक्त कार्यकारिणी के गठन में उनकी सहमति नहीं ली गई है। जबकि उनकी निष्ठा ऋषिकेश प्रेस क्लब और श्रमजीवी यूनियन के साथ है।

बैठक में ऋषिकेश प्रेस क्लब के दिसंबर में होने वाले नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी चर्चा की गई इसके अलावा 19 नवंबर को ऋषिकेश प्रेस क्लब में राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट के संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी सदस्यों ने मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

बैठक में विक्रम सिंह, हरीश तिवारी, मनोहर काला, दुर्गा नौटियाल, विनय पांडे, राव राशीद, मनोज रौतेला, रणवीर सिंह, राजेश शर्मा, अमित कड़ियाल, गणेश चंद्र रयाल, मनीष अग्रवाल, बसंत कश्यप, हरीश भट्ट, रजनीश कुमार, आनंद बहुगुणा, मनोज रौतेला, पंकज कौशल, जयकुमार तिवारी, मनोज राणा, खुशबू गौतम, राजीव कुमार, नीरज गोयल आदि मौजूद रहे।