रोटरी क्लब ऑफ ऋषिकेश दिवास और रोटरी यमुनानगर रिवेरा द्वारा जरूरतमंद कन्या को उसके विवाह के अवसर सिलाई मशीन देकर बनाया आत्मनिर्भर, क्लब की सभी सदस्यों ने भी विवाह का जरूरतमंद सामान देकर करी आर्थिक मदद



ऋषिकेश 6 जुलाई। रोटरी क्लब ऑफ ऋषिकेश दिवास और रोटरी यमुनानगर रिवेरा द्वारा संयुक्त रूप से एक जरूरतमंद कन्या को उसके विवाह के अवसर पर विवाह का जरूरत मंद सामान देकर आर्थिक रूप से मदद की।

शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ ऋषिकेश एवं रोटरी यमुनानगर रिवेरा द्वारा एक जरूरतमंद कन्या को उसके विवाह के अवसर पर सिलाई मशीन दी गई एवम साथ साथ ही कन्या को सूट ..साड़ी..बर्तन घर के जरूरतमंद सामान देकर कन्या को नयी जिंदगी की शुरुआत करने के लिए क्लब की सभी महिला सदस्यों ने आशीर्वाद दिया। 

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष तनू जैन, सचिव डॉ शुभांगी रैना ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत रोटरी का उद्देश्य लड़कियों के जीवन में व उनकी जीवनशैली में बदलाव लाना है। इसी उद्देश्य से रोटरी क्लब द्वारा कन्या को उसके विवाह  पर सिलाई मशीन देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया गया। क्योंकि सशक्त लड़कियां ही भविष्य में सशक्त महिलाएं बनती है ।

इस मौके पर रोटरी ऋषिकेश दिवास की अध्यक्ष तनू जैन, सचिव डॉ शुभांगी रैना, पूर्व अध्यक्ष रेखा गर्ग, ऋतु असूजा, रेनु गुप्ता, अनुप्रिया तायल, पूनम वर्मा, भावना कौशल एवं भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष माधवी गुप्ता मौजूद रही।

बेरोजगार युवाओं के लिए रोटरी क्लब ऋषिकेश में लगाने जा रहा रोजगार मेला राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां देने जा रही उत्तराखंड के 300 से 500 बेरोजगार युवाओं को रोजगार 



ऋषिकेश, 19 दिसंबर ।रोटरी क्लब ऋषिकेश आगामी 22 दिसंबर को ऋषिकेश में वृहद रोजगार मेला लगाने जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड के 300 से 500 बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

यह जानकारी रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं असिस्टेंट गवर्नर नितिन गुप्ता ने ऋषिकेश प्रस्तुत में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि यह मेला रेलवे मार्ग पर स्थित गुरु नानक गुरुद्वारे में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सिडकुल, पंतनगर व नोएडा से विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग व रोजगार के लिए युवाओं का चयन करेगी।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रत्येक युवक को रोजगार के साथ उसे प्रमाण पत्र दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि कल्ब ने मेट्रो सिटी के अंतर्गत अपने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिए जाने का ‌संकल्प लिया है, यह रोजगार मेला 22 दिसंबर को रेलवे मार्ग पर स्थित गुरु नानक गुरुद्वारे में लगाया जाएगा ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल होंगे।

इस मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं का पंजीकरण अत्यंत आवश्यक है। यह पंजीकरण मेले में भी किया जाएगा इस मेले में पांच कंपनियों से टाइप किया गया है। इस मेले में उत्तराखंड के दसवीं एवं 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा जो इस मेले में प्रति भाग कर अपनी सभी प्रक्रियाओं को पूरा करेंगे, तो उन्हें ऑन सपोर्ट पर सिलेक्शन दिया जाएगा जिनका इंटरव्यू मौके पर ही होगा। इनका कार्य स्थल नोएडा और गाजियाबाद रहेगा। इस प्रकार का मेला कुमाऊँ मंडल में भी लगाया गया था, लेकिन गढ़वाल मंडल में इस प्रकार का मेला पहला लगाया जा रहा है।

इस मेले में 300 से 500 लोगों को रोजगार दिया जाएगा जिनका वेतन 10000 से 12000 से अधिक रहेगा। इसी के तहत उन्हें जूते और ड्रेस, आवास भी कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मेले में सिलेक्शन पाने वाले युवाओं को डिप्लोमा भी 2 साल बाद उपलब्ध कराया जाएगा। यह रोजगार स्पार्क मिंडा प्राइवेट लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, जेड एफ राणा लिमिटेड, एदवइक हाईटेक प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी मुख्य है।

प्रेस वार्ता में रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव संजय शर्मा, कोषा ध्यक्ष पंकज नागपाल, प्रोजेक्ट मैनेजर डा रवि कौशल, गोपाल अग्रवाल ,विकास तेवतिया, असिस्टेंट गवर्नर नितिन गुप्ता, जितेंद्र बर्तवाल आदि मौजूद थे।