अवैध संबंधों के चलते महिला की हत्या के जुर्म को दिया अंजाम, पुलिस के हाथ चढ़े तीन हत्यारे, 



ऋषिकेश 28 मई । उत्तराखंड का ऋषिकेश पर्यटकों के बीच एक पॉपुलर स्पॉट है। भारत समेत दुनियाभर से लोग यहां घूमने आते हैं। हरियाणा से भी यहां कुछ लोग घूमने आए थे लेकिन यहां उन्होंने एक हत्या को अंजाम दे दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा से घूमने आए कुछ लोगों ने यहां एक महिला को मौत के घाट उतार दिया।

बीते सोमवार को नीलकंठ के रास्ते पर झाड़ियों में एक महिला का शव मिला था। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उसने छानबीन शुरू की। मामले में पुलिस ने हरियाणा से 2 महिलाओं और एक शख्स को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन्होंने गला घोटकर महिला की जान ले ली थी। पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर केस सुलझा लिया।

नीलकंठ के रास्ते पर मिला था शव
रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को नीलकंठ मार्ग पर झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था। मृतका की पहचान अनीता देवी पत्नी उमेश यादव निवासी करमपुर थाना तीसली जिला गिरीडिह झारखंड के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 28 वर्ष थी। वहीं, उसकी हत्या करने वालों की पहचान ओमवीर, ममता और बबीता देवी के रूप में हुई है।

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि बबीता के पति रंजीत के अनीता के साथ अवैध संबंध थे। इसके चलते वह बबीता के साथ अक्सर मारपीट किया करता था। इससे बबीता और उसकी ननद ममता काफी परेशान रहती थीं। ममता गुरुग्राम में घरों में खाना बनाने का काम किया करती थी। इनमें से एक घर में ओमवीर ड्राइवर की नौकरी करता था। ओमवीर के ममता के साथ संबंध थे।

इस तरह बना हत्या करने का प्लान
उसने ये परेशानी ओमवीर को बताई। इसके बात दीनों ने अनीता की जान लेने की साजिश रची। इसके तहत ममता ने पहले अपने भाई रणजीत, भाभी बबीता और मृतका अनीता व बच्चों को अपने पास सेक्टर 15 गुरुग्राम अपने पास बुलाया और फिर ऋषिकेश नीलकंठ दर्शन का प्लान बनाया। ओमवीर ने अपने पड़ोसी अशोक से गाड़ी मांग ली। अशोक भी उनके साथ ऋषिकेश गया था।

अशोक अपने ड्राईवर अमित के साथ इनको लेकर ऋषिकेश आया और इन चारों को जानकीपुल पार्किंग में छोड़ दिया। ये दोनों जानकी पुल के पास ही रुक गए और स्नान आदि किया। नीलकंठ दर्शन के पश्चात वापसी में पैदल मार्ग पर बबीता, ममता और ओमवीर ने अनीता की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने इन तीनों को हरियाणा से धरा है।

प्रेमी के खर्चों की पूर्ति के लिए प्रेमिका द्वारा अपने दोस्त को ब्लैकमेल कर अपनी ही दादी की हत्या को दिया अंजाम, पुलिस ने आरोपित पोती व युवक को किया गिरफ्तार



16 मई। प्रेमी के खर्चों की पूर्ति के लिए प्रेमिका द्वारा अपने दोस्त को ब्लैकमेल कर अपनी ही दादी की हत्या को अंजाम देने के षड्यंत्र के आरोप में पुलिस ने आरोपित पोती व युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतका की हत्या के प्रयुक्त हथौड़ा व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में हुए महिला बुजुर्ग की हत्याकांड का ज्वालापुर कोतवाली में खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि तीर्थ पुरोहित अनुराग शर्मा गंगा सप्तमी के दिन अपनी पत्नी, परिजनों के साथ पूजा अर्चना के लिए हर की पैड़ी गए हुए थे। उनकी बुजुर्ग मां घर पर अकेली थीं। दोपहर के समय चीख पुकार की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बुजुर्ग महिला को लहुलुहान हालत में फर्श पर पड़ा पाया।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि प्रकरण में पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से कार्रवाई की। विवेचना में जुटी दस अलग-अलग पुलिस टीमों ने रात-दिन एक करते हुए अलग-अलग एंगल से पड़ताल करते हुए घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे अनेकों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कई संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही हत्या के दौरान आवाजाही करते दिख रहे एक संदिग्ध युवक से सख्ती के साथ पूछताछ की तो युवक ने हत्या की बात कबूलते हुए पूरे घटनाक्रम और हत्या की वजह सहित इसमें शामिल सभी किरदारों से पर्दा उठा दिया।

ये थी हत्या की वजह-

संदिग्ध युवक बीबीए के छात्र उदित झा ने पूछताछ में बताया कि मृतका की पोती भूमिका (काल्पनिक नाम) का अनुराग व उदित झा का कनखल निवासी आयशा (काल्पनिक नाम) के साथ अफेयर है। भूमिका और आयशा एवं उदित झा और अनुराग भी आपस में दोस्त हैं। आयशा और उदित झा के प्राइवेट फोटो, वीडियो मृतका की पोती भूमिका के पास थी। भूमिका अपने ब्वायफ्रेंड अनुराग को समय-समय पर काफी पैसे देती रहती थी और उसको आई फोन के लिए भी पैसे दिए थे। बताया कि अनुराग लोकल स्तर पर मात्र 10 से 15 हजार रुपए के बीच की नौकरी करता था, लेकिन भूमिका की वजह से उसको कभी भी पैसों की कमी नहीं रही।

घर से धीरे-धीरे करके लगातार पैसे गायब होने पर मृतका अर्चना ने पैसे छुपाने शुरू कर दिए। बताया कि मृतका दादी समझ गई कि उसकी पोती भूमिका ही ऐसा करती है। इससे परेशान होकर दादी को अपने रास्ते से हटाने के लिए भूमिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर उदित झा को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी कि तू मेरी दादी को रास्ते से हटा दे वरना तेरी प्राइवेट वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। योजना ये बनी कि जब घर के सभी लोग जरूरी काम से घर से बाहर चले जाएं तो युवक घर जाकर दादी का काम तमाम कर दे।

प्लान के तहत दिया गया वारदात को 

अंजाम

14 मई को जब गंगा सप्तमी के दिन मृतक महिला अर्चना के घर के सभी सदस्य गंगा स्नान, पूजन के लिए हरिद्वार चले गए तो मृतका की पोती भूमिका ने मुख्य अभियुक्त उदित झा को अपने घर की सारी जानकारी उपलब्ध करवाकर सूचना दी गई। अभियुक्त उदित झा उस समय गंगा पूजा के लिए हर की पैड़ी गया था। वहां से स्कूटी से घर आया और अपने कपड़े चेंज कर रास्ते से अंसारी मार्केट से हथौड़ा खरीदा और अपनी स्कूटी को घर से कुछ दूर खड़ा कर दिया। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये छाता ओढकर पैदल-पैदल गलियों से चलकर मृतका के घर पर आया। दरवाजा मृतका दादी ने खोला। उदित झा ने मृतका के पोते मुकुंद के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर मृतका से पीने के लिये पानी मांगा। जब मृतका बरामदे में रखे फ्रीज से पानी निकाल रही थी तो उसी दौरान मुख्य अभियुक्त उदित झा ने अचानक हथोड़े चेहरे पर वार कर दिया। जिससे महिला चिल्लाई तो आरोपित ने पकड़े जाने के डर से मृतका के सिर व चेहरे के ऊपर हथोड़े से कई वार कर दिये तथा मृतका को लहुलुहान कर घर से भाग निकला। एसएसपी ने बताया कि आरोपित की निशांदेही पर हथोड़ा, मास्क, छाता व स्कूटी बरामद की कर ली गई है। पुलिस ने षडयंत्रकर्ता भूमिका (मृतका की पोती) पुत्री अनुराग शर्मा निवासी मोहल्ला चकलान ज्वालापुर हरिद्वार व हत्यारोपी उदित झा पुत्र अमित झा निवासी न्यू धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है।

दुष्कर्म के दो मामलों और छात्रा से छेड़छाड़ के एक मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया स्वतः संज्ञान जांच अधिकारियों को दिए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश, अपराधियों के विरुद्ध हो कड़ी से कड़ी कार्रवाई



 देहरादून 07 मई  । राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने महिला के साथ दुराचार व दुर्व्यवहार वाले अलग अलग तीन मामलों में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रथम प्रकरण – जिसमें बुल्लावाला के एक स्कूल में में दसवीं की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा गुप्तांगों से छेड़छाड़ व मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले में पीड़ित छात्रा द्वारा मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। जिस पर उन्होंने निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड से वार्ता करते हुए उक्त शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है तथा इस प्रकरण में गंभीरता से जांच करते हुए आयोग को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है।
मामले में आयोग के अध्यक्ष को कुसुम कंडवाल ने कहा कि पीड़िता के साथ गलत बर्ताव व मारपीट करने वाले शिक्षक के विरुद्ध जांच करते हुए अतिशीघ्र कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए व उक्त पीड़ित बालिका की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।

वहीं आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने दून में दुष्कर्म के पंजीकृत दो अन्य मामलों
1. रायपुर निवासी युवती को नौकरी में रखने के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
2. सहस्त्रधारा निवासी महिला से दुष्कर्म का वीडियो पति को भिजवाने के मामलें
में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को आरोपियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने दोनों मामलों में पुलिस अधिकारियों से वार्ता करते हुए देहरादून को उक्त दोनों प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए कड़ाई से एक्शन लेने व पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार दोनों प्रकरणों में पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

रायपुर क्षेत्र के मामले में नियुक्त आईओ रजनी चमोली ने जानकारी दी कि पीड़िता ढाई माह की गर्भवती है जिसका मेडिकल किया जा रहा है तथा परसो तक पीड़िता के कोर्ट बयान दर्ज करा दिए जाएंगे साथ ही आरोपी की तलाश जारी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।।

वही थाना राजपुर में पंजीकृत मामले की आईओ भावना बिरला द्वारा जानकारी दी गयी कि कल पीड़िता का मेडिकल करा कर जल्द ही पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे और दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग सहित साइबर अपराध के दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गला रेत कर हत्या की गई युवती की हुई पहचान, पुलिस दरोगा की निकली बेटी, युवती के दोस्त ने भी संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई गंगा में छलांग, सर्च अभियान शुरू



ऋषिकेश 6 मई। देहरादून राजमार्ग पर रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन पुलिया के पास से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया था। युवती की गला रेत कर निर्मम हत्या की गई थी। जिसकी पहचान कर ली गई है।

यह युवती आरती 22 वर्ष देहरादून जनपद में तैनात उप निरीक्षक शिवप्रसाद डबराल की पुत्री है। डबराल इससे पूर्व ऋषिकेश कोतवाली में लंबे समय तक तैनात रहे। वर्तमान में उनका परिवार 20 बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश में रह रहा है। उनकी चार पुत्रियां और एक सबसे छोटा पुत्र है। बहनों में आरती मंझली थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सोमवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने थाना प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस के अनुसार आरती रविवार की शाम घर से अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर गई थी। उसके बाद वह लौट के नहीं आई।

उसका शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच की तो जानकारी में आया की आरती के एक दोस्त शेलेश ने रविवार की रात करीब 9:30 बजे चीला शक्ति नहर में छलांग लगा दी और नहर में लापता हो गया। उसकी तलाश के लिए भी टीम लगाई गई है। घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ने में लगी है।

जंगलात रोड तीन पानी पुलिया के पास मिली युवती की लाश, प्रथम दृष्टया हत्या गला रेत कर की गई प्रतीत 



ऋषिकेश  6 मई। रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत छीद्दरवाला देहरादून रोड पर तीन पानी पुलिया के पास जंगलात रोड पर एक अज्ञात नवयुवती का शव मिला है। रायवाला पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया है। प्रथम दृष्टया महिला की हत्या गला रेत कर की गई लगती है। 

थाना रायवाला प्रभारी ने बताया कि सोमवार की सुबह को पुलिस को सूचना  मिली की तीन पुलिया के नीचे एक युवती का शव पड़ा हुआ है। जिस पर रायवाला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को अपनी कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत हत्या के इरादे से किसी धारदार हथियार से  गला रेतने के कारण प्रतीत होती है युवती के गले में गहरे घाव के निशान मिले हैं।

युवती ने हरे रंग का टॉप और काले रंग की जींस पहनी हुई है वा उसके दाए हाथ में काला धागा बांधा हुआ है।  युवती की उम्र लगभग 20 से 25 साल के लगभग लग रही है। शव के पास ही एक जैकेट भी पड़ा मिला।

युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी कर दिए गए हैं। तथा युवती की मौत का कारण भी पता लगाया जा रहा है। जिसके लिए पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दिया गया है। 

ऋषिकेश बैराज से दो अज्ञात शव हुए बरामद



ऋषिकेश 6 मई। ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा स्नान करते समय पर्यटकों व आमजन की डूबने की खबरें लगातार आ रही है। जिसके लिए डूबे हुए व्यक्तियों को  निकलने के लिए एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज फिर ऋषिकेश पशुलोक बैराज जलाशय से एसडीआरएफ ने दो व्यक्तियों के शव बरामद किए हैं। इन व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है, दोनों शव पुरुष के हैं जो करीब 20 से 30 दिन पुराने हैं। एसडीआरएफ की ओर से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण हमने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे पशु लोक बैराज में तैनात कंट्रोल रूम कर्मचारियों ने सूचना दी की बैराज जलाशय के जाल में दो व्यक्तियों के शव फंसे हुए हैं।

सूचना के बाद सर्चिग व रेस्क्यू टीम के सदस्य हेड कान्स्टेबल अर्जुन सिंह के साथ बलबीर सिंह, रमेश भट्ट, विजय खरोला, रजत तोमर, राहुल कुमार मौके पर पहुंचे। जलाशय से दो शव बाहर निकाले गए।

दोनों शव पुरुष के हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। शव करीब 20 से 30 दिन पुराने हैं। शवो की शिनाख्त के लिए पुलिस और पूर्व में डूबे व्यक्तियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 

रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग मिला गंभीर अवस्था में घायल, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित



ऋषिकेश 5 मई । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर पुलिस चौकी में जे जे ग्लास फैक्ट्री के पीछे रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति ट्रेन से टकराकर अत्यधिक गंभीर रूप से घायल मिला  जिसको उपचार हेतु एम्स अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि श्यामपुर पुलिस चौकी को सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति ट्रेन की पटरी किनारे अत्यधिक गंभीर घायल अवस्था में पड़ा है जिसको 108 के माध्यम से एम्स अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर डॉक्टर के द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया।

जानकारी करने पर उक्त व्यक्ति का नाम पता सुरेंद्र पुत्र बख्तावर निवासी बाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश उम्र 74 वर्ष है जिसके परिजनों को सूचित कर एम्स हॉस्पिटल उपस्थित आने को कहा गया, परिजनों के उपस्थित आने पर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है।

यात्री वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत, एक युवती गंभीर रूप से घायल, मृतक एक ही कॉलेज के स्टूडेंट्स



4 मई। शनिवार की सुबह एक यात्री वाहन के  गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। यह बड़ा हादसा मसूरी के पास हुआ है।  मृतक दून के ही एक कॉलेज के स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मसूरी-देहरादून रोड स्थित चूनाखाल के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में कुल छह लोग सवार थे। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि तीन घायल हुए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि मृतक आईएमएस कॉलेज देहरादून के छात्र छात्रा थे जो रात मसूरी में ही रुके थे और सुबह लौटते वक्त ये हादसा हो गया। वहीं हादसे में घायल हुई युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जांच की जा रही है।

वीरान पड़ी आवासीय कॉलोनी की झाड़ियां में युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली



ऋषिकेश 3 अप्रैल। ऋषिकेश के एम्स चौकी के अंतर्गत वर्षों से बंद पड़ी स्टेडिया केमिकल्स फैक्ट्री के सामने वीरान पड़ी आवासीय कॉलोनी की झाड़ियां में एक  युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि वीरभद्र रोड स्थित बंद पड़ी स्टर्डिया फैक्ट्री के सामने आवासीय कालोनी झाड़ियां में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवक के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।

कोतवाली के एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृत्यु का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएंगे। मृतक के जेब से कोई भी कागज ऐसा नहीं मिला है। जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने मृतक की फोटो आसपास के सभी थाना क्षेत्र में भेज दी है।