गर्भवती पत्नी व पति के साथ हुई मारपीट के बाद उपचार के दौरान अस्पताल में जन्मे शिशु की हुई मृत्यु,   आरोपी नामजद युवक व अन्य अज्ञात के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश 4 जुलाई। थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत पार्किंग में खड़ी गाड़ी को लेने गए शख्स और उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट हुई,  जिसके परिणाम स्वरूप घायल गर्भवती महिला का अस्पताल में इलाज के वक्त जन्मे शिशु की मृत्यु होने पर उक्त शख्स द्वारा आरोपी युवक व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

थाना मुनि की रेती प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बीती को विक्की थापा निवासी ग्राम रसूलपुर विकासनगर, देहरादून ने शिकायत दी है।  जिसमे बताया गया कि वह बीती 24 जून को गर्भवती पत्नी खुशबू के साथ वह तपोवन में घूमने पहुंचा था। यहीं उन्होंने एक होटल में कमरा बुक किया और कार लक्ष्मणझूला पार्किंग में खड़ कर दी। आरोप है कि अगले दिन कार लेने पार्किंग में पहुंचे, तो तरुण नामक व्यक्ति ने विक्की के साथ बदसलूकी कर दी। विरोध करने पर वह तरुण और अन्य साथियों ने मारपीट की। बीच-बचाव में आई गर्भवती पत्नी की भी पिटाई की। इलाज के दौरान गर्भवती पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया, जो कि पैदा होते ही मर गया। 

थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर आरोपी तरुण व एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।  

नाबालिगा द्वारा नवजात शिशु के जन्म देने के मामले में राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, दुष्कर्म के आरोप में हुआ मुकदमा दर्ज , आरोपी फरार



ऋषिकेश 1 जुलाई। शनिवार की रोज एक नाबालिग लड़की द्वारा नवजात शिशु के जन्म देने के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मामले में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचकर नाबालिग लड़की के परिजनों से मिलकर ली जानकारी और उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन से नाबालिग व नवजात के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए नवजात व पीड़िता की पूर्ण देखभाल व उचित उपचार के निर्देश दिए है।

उन्होंने मामले में एसओ रानीपोखरी से मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए है जिसपर एसओ ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश प्रशासन की ओर से एक सूचना भेजी गयी जिस में बताया गया कि चिकित्सालय में रानीपोखरी क्षेत्र की एक नाबालिग ने नवजात शिशु को जन्म दिया है मामले की जांच करने के लिए महिला उप निरीक्षक को चिकित्सालय भेजा गया जिस पर नाबालिक लड़की से पूछताछ और आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद पता चला कि घटना रानीपोखरी थाने क्षेत्र की है जिस पर पोक्सो अधिनियम और दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है तथा आरोपी लड़का फरार है जो कि स्वयं खुद भी नाबालिग है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर बाल स्वधार गृह में भेजा जाएगा।

मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट से फोन पर वार्ता करते हुए है नवजात की देखभाल व सुरक्षा के लिए सीडब्ल्यूसी की टीम को भेजने के लिए निर्देशित किया है।

जिस पर सीडब्ल्यूसी की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ता को बच्चे के पालन न कर पाने की स्तिथि में उसके उपचार व देखरेख के लिए राजकीय शिशु सदन में रखने के लिए प्रस्ताव दिया है। जिसके लिए कार्रवाई की जा रही है।

गंगा में नहाते समय युवक व उसकी महिला साथी गंगा में डूबे, किराए की बाइक लेकर निकले थे घूमने



ऋषिकेश 1 जुलाई। थाना मुनी की रेती क्षेत्र अंतर्गत नीम बीच में एक महिला व एक पुरुष की डूबने की सूचना  प्राप्त हुई है। सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम ढाल वाला द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया गया है। 

एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि एक महिला व एक पुरुष मुनि कि रेती से किराए की बाइक लेकर नीम बीच पहुंचे थे, जहा पर नहाने के दौरान महीला डूबने लगी उसे बचाने के लिए उसका पुरष साथी भी डूब गया।

घटना स्थल पर युवक के कपड़ो से उसका पर्स मिला है जिसमे उसका आधार कार्ड मिला है। जिसके अनुसार लड़के का नाम लवप्रीत सिंह पुत्र सुखबीर सिंह, उम्र 27 वर्ष नई दिल्ली का है, महिला के बारे में भी जानकारी जुटाई गई जिससे महिला का आधार कार्ड मिलने पर उसकी पहचान नेहा राठौर पुत्री चेतन आनंद राठौर उम्र 23 वर्ष नई दिल्ली पता चला है।

घटना स्थल पर एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम द्वारा सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। टीम द्वारा नदी में बहाव अत्यधिक होने के कारण राफ्ट की मदद से सर्च अभियान पशुलोक बैराज तक किया गया , परंतु डूबे युवक युवती का कुछ पता नहीं लगा, पुलिस द्वारा दोनो के परिजनों को सूचित कर दिया गया।