उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड का किया शुभारंभ



देहरादून 5 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज सचिवालय में उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों के अम्ब्रेला ब्रांड “हाउस ऑफ हिमालयाज” के उत्पाद पहाड़ी झंगोरा को E-Commerce वेबसाइट Amazon के माध्यम से क्रय किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के कर कमलों से ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड का शुभारंभ किया गया था।

उन्होंने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज के द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पाद आमजन के लिए आसानी से उपलब्ध होंगे और उत्तराखण्ड से बाहर रह रहे लोग भी इन उत्पादों को सुलभता से खरीद सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने के साथ साथ राज्य के नागरिकों को आजीविका के नए अवसर भी उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।

34 वर्षीय विवाहिता की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, महिला आयोग में लगाई न्याय की गुहार



ऋषिकेश देहरादून 5 जुलाई। 34 वर्षीय विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के परिजनों द्वारा शिकायत मिलने पर उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है।

शिकायत में मृतका के परिजनों ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल को बताया कि उनकी पुत्री का विवाह 2012 को ग्राम ओडियारी, पो० काण्डाखाल जिला पौडी गढ़वाल निवासी राजेश कुमार के साथ हुआ था। राजेश कुमार मेरी बेटी व तीन बच्चों के साथ नागेश्वर गली श्रीनगर में किराये पर रहता है। राजेश कुमार शादी के कुछ समय से ही मेरी पुत्री से अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था। और पैसो की मांग करता था। शराब पीने के कारण वह कई बार अपनी डयूटी पर भी नही जाता था। और परिवार को पैसों की तंगी रहती थी। वह अक्सर शराब पीने के लिए रीता से पैसे मांगता था। और पैसे न देने पर मार पीट करता था। काण्डाखाल में रहने के दौरान भी राजेश ऐसा ही करता था जिसमें उसके परिवार के लोग भी साथ देते थे। बीते 30 जून 2024 की रात लगभग 11.38 बजे के दौरान मेरी तीसरे नम्बर की लडकी ने राजेश के मोबाइल पर सुनीता से वीडियो कॉल पर बात करने के लिए कॉल की पर उसे वीडियो कॉल में मेरी बेटी अचेत अवस्था मे लेटी दिखाई दे रही थी। जिसके बाद अगले दिन दिनाँक 01 जुलाई 2024 को प्रातः श्रीनगर आने पर ज्ञात हुआ कि मेरा बेटी की मृत्यु हो चुकी है। मृतका के शरीर को श्रीकोट बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी बेटी रीता की हत्या उसके पति राजेश ने मारपीट कर के कर दी है।

मामले की जानकारी होने पर आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने तत्काल एसपी पौड़ी गढ़वाल से फोन पर वार्ता करते हुए निर्देशित किया कि शक के आधार पर आरोपी को शीघ्र अति शीघ्र कस्टडी में लिया जाये तथा इस संवेदनशील प्रकरण की जांच में कोई भी पहलू ना छुटे, हर पहलू पर गंभीरता से जांच होनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि मृतका की हत्या के मामलें के आरोपी के विरुद्ध शीघ्रता से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

जिस पर एसएसपी पौड़ी गढ़वाल ने बताया कि करवाई की जा रही है इसमें जांच चल रही है मृतका का पोस्टमार्टम किया गया है जिसकी रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के आते ही हत्या सिद्ध होने पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा।

आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल को मृतका के परिजनों ने मृतका के गले पर चोट इत्यादि के निशान की फोटो भी दिखाई है।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने एसएसपी पौड़ी को निर्देश दिया है कि घटना में मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर तथा घटना के सभी साक्ष्यों की गहनता से जांच पड़ताल कर निष्पक्ष जांच की जाए और मामले में दोषी पाए जाने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

गर्भवती पत्नी व पति के साथ हुई मारपीट के बाद उपचार के दौरान अस्पताल में जन्मे शिशु की हुई मृत्यु,   आरोपी नामजद युवक व अन्य अज्ञात के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश 4 जुलाई। थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत पार्किंग में खड़ी गाड़ी को लेने गए शख्स और उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट हुई,  जिसके परिणाम स्वरूप घायल गर्भवती महिला का अस्पताल में इलाज के वक्त जन्मे शिशु की मृत्यु होने पर उक्त शख्स द्वारा आरोपी युवक व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

थाना मुनि की रेती प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बीती को विक्की थापा निवासी ग्राम रसूलपुर विकासनगर, देहरादून ने शिकायत दी है।  जिसमे बताया गया कि वह बीती 24 जून को गर्भवती पत्नी खुशबू के साथ वह तपोवन में घूमने पहुंचा था। यहीं उन्होंने एक होटल में कमरा बुक किया और कार लक्ष्मणझूला पार्किंग में खड़ कर दी। आरोप है कि अगले दिन कार लेने पार्किंग में पहुंचे, तो तरुण नामक व्यक्ति ने विक्की के साथ बदसलूकी कर दी। विरोध करने पर वह तरुण और अन्य साथियों ने मारपीट की। बीच-बचाव में आई गर्भवती पत्नी की भी पिटाई की। इलाज के दौरान गर्भवती पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया, जो कि पैदा होते ही मर गया। 

थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर आरोपी तरुण व एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।  

हम सब अपने भीतर के हिंदुत्व के भाव को यदि पहचान कर एकजुट हो जाए तो राष्ट्र की प्रगति को कोई नहीं रोक सकता: डॉ मोहन भागवत



ऋषिकेश 3 जुलाई। हम सब के भीतर हिंदुत्व है, बस उसको पहचानने की आवश्यकता है। यह भाव संस्कृति, संस्कार वेशभूषा या किसी भी रूप में हो सकता है। यदि हम इस भाव के साथ एकजुट हो जाए तो राष्ट्र कि प्रगति को कोई नहीं रोक सकता।

यह बात आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ संचालक डॉ मोहन भागवत ने भाऊराव देवरस सेवा न्यास की ओर से नव निर्मित माधव सेवा विश्राम सदन के लोकार्पण समारोह में कही।

बुधवार को ऋषिकेश पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डा. मोहन भागवत ने कहा कि सेवा मानव का परम धर्म है। आज जनसेवा में लोक संपर्क महत्वपूर्ण स्थान है, लेकिन जब लोक संपर्क का अभाव होगा तो जनसेवा का उद्देश्य कैसे प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि आज भारत की विश्व में प्रतिष्ठा बढ़ी है, आज कोई देश भारत पर बुरी नजर रखता है तो उसे घर में घुसकर मारा जाता है। उन्होंने कहा कि यह सदन सेवा और समर्पण का प्रत्यक्ष
उदाहरण है। निश्चित रूप से उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्र से आने वाले मरीजों के परिजनों और मैदानी क्षेत्र के लोगों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि इस कार्य के माध्यम से हम निश्चित रूप से समाज सेवा का आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं।

बताते चलें ऋषिकेश एम्स के नजदीक वीरभद्र मार्ग पर भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा चार मंजिला माधव सेवा विश्रम सदन का नव निर्माण किया गया है।
दो वर्ष के भीतर यह विश्राम सदन बनकर तैयार हुआ है। 1.40 लाख स्क्वायर फीट भूमि पर इस प्रोजेक्ट में 30 करोड़ की लागत आई है। जिसमें करीब 150 दानदाताओं ने अपना सहयोग किया है। यहां 120 कमरे हैं, 430 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

ऋषिकेश स्थित माधव सेवा विश्राम सदन का संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने किया लोकार्पण, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रमेश पोखरियाल निशंक, भगत सिंह कोश्यारी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कैबिनेट मंत्री पहुंचे कार्यक्रम में



ऋषिकेश 3 जुलाई। एम्स ऋषिकेश में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए भाऊराव देवरस सेवा न्यास की ओर से तैयार किए गए चार मंजिला माधव सेवा विश्रम सदन का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ संचालक डॉ मोहन भागवत द्वारा कर दिया गया है।

बताते चले इस भवन में 430 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। एम्स में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को यह सुविधा मिल सकेगी।

एम्स के निकट वीरभद्र मार्ग पर नवनिर्मित इस चार मंजिला विश्राम सदन में 120 कमरे हैं। पर्वतीय क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों और उनसे सटे राज्यों के जिन मरीजों को एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर एक सप्ताह बाद बुलाएंगे, वे मरीज और उनके तीमारदार माधव सेवा विश्राम सदन में रह सकेंगे।

एम्स ऋषिकेश में भर्ती किए जाने वाले मरीजों के तीमारदारों को एम्स की ओर एक फॉर्म भरकर दिया जाएगा। उसी फॉर्म के आधार पर तीमारदारों को रहने की सुविधा की जाएगी। यहां तीमारदारों को 10 रुपये में जलपान और 30 रुपये में भोजन मिलेगा।

लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भगत सिंह कश्यारी, हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, साहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक सहित करीब 1500 मेहमान पहुंचे।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल में सुमित चोपड़ा बने अध्यक्ष, अभिनव गोयल को दिया गया सचिव पद का प्रभार, डॉक्टर्स एवं चार्टेड एकाउंटेड डे पर उन्हे सम्मानित कर करी नए सत्र की शुरुआत



ऋषिकेश 02 जुलाई। -लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा 1 जुलाई से अपनी नई कार्यकारिणी का चुनाव करते हुए सुमित चोपड़ा को अपना नया अध्यक्ष तो वही अभिनव गोयल को नए सचिव के रूप में और  सागर ग्रोवर को कोषाध्यक्ष के रुप में चुन लिया गया है। 

इस अवसर पर नवनिर्वाचित क्लब अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने बताया कि लायंस क्लब जो की एक सामाजिक संस्था है जो पिछले कई सालों से समाज के निचले वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करता रहता है । इसी कड़ी में क्लब द्वारा हर  साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे एवं चार्टेड एकाउंटेड डे सेलिब्रेट करता आया है। इस साल भी क्लब द्वारा शहर के प्रतिष्ठित 12 डॉक्टर्स एवं 4 चार्टेड एकाउंटेड को सम्मानित किया गया । जिसमे क्लब के सदस्य द्वारा उनके प्रतिष्ठान में जाकर उनको सम्मानित किया।

क्लब सचिव अभिनव गोयल एवं सागर ग्रोवर ने संयुक्त रूप से बताया कि शाम को क्लब द्वारा गंगेश्वर घाट, 72 सीढ़ी घाट पर गंगा आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन क्लब द्वारा किया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में अंकुर अग्रवाल, अतुल जैन, राही कपाड़िया, विनीत गुलाटी, अतुल सिंघल, अभिनव गोयल, सागर ग्रोवर एवं अनुज अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

नाबालिगा द्वारा नवजात शिशु के जन्म देने के मामले में राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, दुष्कर्म के आरोप में हुआ मुकदमा दर्ज , आरोपी फरार



ऋषिकेश 1 जुलाई। शनिवार की रोज एक नाबालिग लड़की द्वारा नवजात शिशु के जन्म देने के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मामले में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचकर नाबालिग लड़की के परिजनों से मिलकर ली जानकारी और उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन से नाबालिग व नवजात के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए नवजात व पीड़िता की पूर्ण देखभाल व उचित उपचार के निर्देश दिए है।

उन्होंने मामले में एसओ रानीपोखरी से मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए है जिसपर एसओ ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश प्रशासन की ओर से एक सूचना भेजी गयी जिस में बताया गया कि चिकित्सालय में रानीपोखरी क्षेत्र की एक नाबालिग ने नवजात शिशु को जन्म दिया है मामले की जांच करने के लिए महिला उप निरीक्षक को चिकित्सालय भेजा गया जिस पर नाबालिक लड़की से पूछताछ और आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद पता चला कि घटना रानीपोखरी थाने क्षेत्र की है जिस पर पोक्सो अधिनियम और दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है तथा आरोपी लड़का फरार है जो कि स्वयं खुद भी नाबालिग है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर बाल स्वधार गृह में भेजा जाएगा।

मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट से फोन पर वार्ता करते हुए है नवजात की देखभाल व सुरक्षा के लिए सीडब्ल्यूसी की टीम को भेजने के लिए निर्देशित किया है।

जिस पर सीडब्ल्यूसी की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ता को बच्चे के पालन न कर पाने की स्तिथि में उसके उपचार व देखरेख के लिए राजकीय शिशु सदन में रखने के लिए प्रस्ताव दिया है। जिसके लिए कार्रवाई की जा रही है।

गंगा में नहाते समय युवक व उसकी महिला साथी गंगा में डूबे, किराए की बाइक लेकर निकले थे घूमने



ऋषिकेश 1 जुलाई। थाना मुनी की रेती क्षेत्र अंतर्गत नीम बीच में एक महिला व एक पुरुष की डूबने की सूचना  प्राप्त हुई है। सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम ढाल वाला द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया गया है। 

एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि एक महिला व एक पुरुष मुनि कि रेती से किराए की बाइक लेकर नीम बीच पहुंचे थे, जहा पर नहाने के दौरान महीला डूबने लगी उसे बचाने के लिए उसका पुरष साथी भी डूब गया।

घटना स्थल पर युवक के कपड़ो से उसका पर्स मिला है जिसमे उसका आधार कार्ड मिला है। जिसके अनुसार लड़के का नाम लवप्रीत सिंह पुत्र सुखबीर सिंह, उम्र 27 वर्ष नई दिल्ली का है, महिला के बारे में भी जानकारी जुटाई गई जिससे महिला का आधार कार्ड मिलने पर उसकी पहचान नेहा राठौर पुत्री चेतन आनंद राठौर उम्र 23 वर्ष नई दिल्ली पता चला है।

घटना स्थल पर एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम द्वारा सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। टीम द्वारा नदी में बहाव अत्यधिक होने के कारण राफ्ट की मदद से सर्च अभियान पशुलोक बैराज तक किया गया , परंतु डूबे युवक युवती का कुछ पता नहीं लगा, पुलिस द्वारा दोनो के परिजनों को सूचित कर दिया गया।