नशे से दूर रहने के लिए समाज को जागरुक किए जाने हेतू पुलिस ने निकाली दुपहिया वाहन रैली, नशे में लिप्त युवाओं की काउंसलिंग के लिए टोल फ्री नंबर की भी दी जानकारी 



ऋषिकेश 26 जून। समाज के अंदर बढ़ते नशे को देखते हुए समाज में जन जागरूकता अभियान चलाते हुए पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन रैली निकालकर नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। 

उत्तराखण्ड राज्य में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग पखवाडा 2024 के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह के आदेश अनुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों से जागरुक किये जाने हेतु थाना मुनिकीरेती, सीआईयू/एएनटीएफ टीम तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुधवार को  मुनि की रेती क्षेत्र में आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किए जाने के उद्देश्य से मुनि की रेती क्षेत्र के आम जनमानस को सम्मिलित करते हुए दुपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। उक्त दुपहिया वाहन रैली को  अस्मिता ममगाई, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के द्वारा तपोवन तिराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 बुधवार को निकाली गई उक्त  दोपहिया वाहन रैली  खारा स्रोत बाईपास, भद्रकाली, ढालवाला, कैलाश गेट, लक्ष्मण झूला रोड होते हुए तपोवन तिराहे पर समाप्त हुई। उक्त वाहन रैली की समाप्ति के उपरांत आम नागरिकों, रैली में सम्मिलित वाहन चालकों तथा उपस्थित पुलिस अधि0/कर्म0 गणों को नशा के दुष्परिणामों आदि के संबंध में शपथ दिलाई गई। नशे के आदि से मोह भंग किए जाने को लेकर युवाओं को मुफ्त काउंसलिंग के लिए टोल फ्री नंबर 14446 के बारे में भी जानकारी दी गई।

उक्त रैली में मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह, निरीक्षक यातायात  नदीम अतहर,  संदीप तोमर, सीआईयू प्रभारी  ओमकांत भूषण, वरिष्ठ उप0 निरी0 योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी तपोवन  प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी कैलाश गेट  राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला  आशीष शर्मा, म0उप0नि0 दीपिका तिवारी, थाना मुनि की रेती/सीआईयू/ट्रैफिक पुलिस के अधि0/कर्म0 गण, रेंट बाइक एसोसिएशन के अध्यक्ष  वीरेन्द्र गुसाईं,  अभिषेक शर्मा,  नवीन भंडारी,  सुनील चौधरी आदि तथा तपोवन क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ धाम में हर्षोल्लास से मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस



श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ/ जोशीमठ: 21जून। आज शुक्रवार को श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में श्री बदरीनाथ – केदारनाथ धाम सहित मंदिर समिति के श्री नृसिह मंदिर जोशीमठ, श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ सहित सभी अधीधस्थ मंदिरों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया इस अवसर पर सेना,आईटीबीपी, जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग सहित, तीर्थपुरोहितों, तीर्थयात्रियो, स्थानीय लोगों तथा मंदिर समिति कर्मचारियों अधिकारियों ने श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर परिसर में योग क्रियाओं में भाग लिया तथा योगाभ्यास किया।

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सभी तीर्थयात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस टी शुभकामनाए दी है बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी
योगेंद्र सिंह ने अपने संदेश में कहा कि योग का दैनिक जीवन में विशेष महत्व है शरीर को स्वस्थ रखने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षकों ने योग के शरीर तथा मन को स्वस्थ रखने तथा आध्यात्मिक महत्व पर चर्चा की तथा योग के व्यवहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला‌। तथा विभिन्न आसनों, सूर्यनमस्कार एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार द्वारा बदरीनाथ धाम रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के सानिध्य में श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलित कर योग कार्यक्रम की शुरूआत की ।

श्री बदरीनाथ मंदिर सि़ंह द्वार के सामने मंदिर के बाह्य परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सभी सेना, आईटीबीपी, जिले के सरकारी विभागों, मंदिर समिति पुलिस प्रशासन, तीर्थपुरोहितों तीर्थयात्री महिला पुरूषों, बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

बदरीनाथ में योग प्रशिक्षकों ने योग के आधारभूत सिद्धांतों पर चर्चा की।
योगाभ्यास में यात्रा मजिस्ट्रेट संदीप कुमार,प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,वेदपाठी रविंद्र भट्ट, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, भूपेंद्र रावत, अवर अभियंता गिरीश रावत,विवेक थपलियाल,संतोष तिवारी,संदेश मेहता, अजय सती,अनसुया नौटियाल, अजीत भंडारी,योगंबर नेगी, अमित पंवार विकास सनवाल, दिनेश भट्ट, हरीश जोशी आदि शामिल हुए।

श्री केदारनाथ में प्रभारी अधिकारी/ अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी सहित पुजारी शिवशंकर लिंग, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, लोकेंद्र रिवाड़ी, संजय तिवारी कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी,प्रबल चौहान सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी योग कार्यक्रम में शामिल हुए।

जिला चमोली तथा रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन एवं आयुर्वेदिक विभाग,स्वास्थ्य विभाग का दोनों धामों में अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम आयोजित करने में विशेष योग दान रहा।

श्री नृसिंह मंदिर परिसर जोशीमठ में आयोजित योग सम्मेलन में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, नृसिंह मंदिर अधिकारी संदीप कपरवाण, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, अतुल डिमरी,प्रबंधक भूपेंद्र राणा आदि शामिल हुए।
श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में मंदिर प्रभारी रमेश नेगी, पुजारी बागेश लिंग, भंडार प्रभारी देवी प्रसाद तिवारी आदि ने योग कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा मंदिर समिति के कार्यालयों, विश्राम गृहों तथा अधीनस्थ मंदिरों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के समाचार मिल रहे है।

डकैती के मामले में शामिल बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली तो तीन बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे



ऋषिकेश देहरादून 14 जून। डकैती के मामले में शामिल बदमाशों की फिर से किसी वारदात को अंजाम देने जाते हुए दून पुलिस की  बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और 2 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वहीं डकैती में फरार एक बदमाश हरिद्वार में पकड़ा गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताते चलें कि 5 जून को देहरादून जिले के सहसपुर में एक घर में डकैती पड़ी थी। डकैत हथियारों के बल पर नकदी और ज्वैलरी लूट ले गए थे। आज सुबह देहरादून पुलिस को सूचना मिली कि डकैती में शामिल बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से धर्मावाला इलाके की ओर आ रहे है। सूचना पर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इसी बीच बदमाश यूटिलिटी वाहन पर सवार होकर आए बदमाश बैरियर तोड़कर जंगल की तरफ भागे। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों का यूटिलिटी वाहन धर्मावाला के जंगल में एक पेड़ से टकरा गया। तभी पुलिस ने वाहन में बैठे एक बदमाश को दबोच लिया,जबकि दूसरे बदमाश ने भागते हुए पुलिस पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इनके तीसरे साथी को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए बदमाशों में यूटिलिटी चालक बदमाश रमजानी निवासी सहारनपुर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया था, वहीं वाहन सवार दूसरा बदमाश बबलू बादशाह निवासी मुजफ्फरनगर पुलिस पर फायर कर जंगल की ओर भाग गया था, जो जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ था। बदमाशों के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि 05 जून की रात में खुशालपुर सहसपुर में फुरकान नाम के व्यक्ति के घर पर तमंचे के बल पर पांच लोगों ने लूटपाट की थी। इसी घटना में शामिल रहे बदमाशों मेे से दो को आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उनका एक साथी असलम निवासी कैलाशपुर सहारनपुर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। बाकी दो बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ऋषिकेश स्थित श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ भव्य शुभांरभ भारतीय ज्ञान परंपरा में ज्ञान और विज्ञान, लौकिक और पारलौकिक दृष्टि, धर्म एवं कर्म का विलक्षण समन्वय है- प्रो0 एन0के0 जोशी



ऋषिकेश 11 जून। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा ”एक विश्वविद्यालय एक विषय“ के अन्तर्गत ऋषिकेश परिसर में स्थापित भारतीय ज्ञान परम्परा केन्द्र द्वारा 02 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य शुभारंभ किया गया, जिसमें देश विदेश के विषय-विशेषज्ञों एवं शोधार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

संगोष्टी का उद्घाटन संगोष्ठी के अध्यक्ष एवं श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी, मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति, गढ़वाल एवं कुमांऊ विश्वविद्यालय प्रो0 वी0एस0 राजपूत, विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 दिनेश चन्द्र शास्त्री की-नोट स्पीकर केन कोसीबा (यू0एस0ए0), परिसर के निदेशक प्रो0 महाबीर सिंह रावत, संकाय विकास केन्द्र की निदेशक एवं संगोष्ठी की संयोजक प्रो0 अनिता तोमर, भारतीय ज्ञान पंरम्परा केन्द्र की निदेशक एवं संगोष्ठी की आयोजन सचिव प्रो0 कल्पना पंत, प्रो0 पूनम पाठक द्वारा किया गया।

परिसर के निदेशक प्रो0 रावत द्वारा देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, शोध केन्द्रो से संगोष्ठी में पधारे अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी के विषय में विस्तृृत जानकारी प्रस्तुत की, तत्पश्चात संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति प्रो0 एन0 के0 जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारतीय ज्ञान परंपरा को शिक्षा के केंद्रीय आधार के रूप में शामिल किया गया है। यदि शिक्षा का तात्पर्य मनुष्य को जीवनयापन में सफल बनाना है तो आज तक शिक्षा के क्षेत्र में हमने विलक्षण प्रगति की है किन्तु शिक्षा का उद्देश्य जीवन को सार्थक करना है और भारतीय पुरातन ज्ञान इसी धारणा पर अवलंबित है। छान्दोग्योपनिषद में चिकित्सा विज्ञान, धातु विज्ञान, कृषि विज्ञान, वस्त्र विज्ञान, संगीत नाट्य .वेद, कर्मकांड के साथ-साथ बहुविध जीवनोपयोगी तकनीकी एवं व्यावसायिक सैंतीस और विषयों कि चर्चा है।

उन्होने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में ज्ञान और विज्ञान, लौकिक और पारलौकिक दृष्टि, धर्म एवं कर्म का विलक्षण समन्वय है। इन्हीं बिन्दुओं पर गहन चिंतन और मनन करने तथा भारतीय ज्ञान संपदा को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में समझने के लिए आज हम सब यहां एकत्र हुए हैं। इस संगोष्ठी में प्राचीन भारतीय आयुर्वेद, गणित, पर्यावरण, कृषि, अर्थशास्त्र, धर्मग्रंथ, दर्शन, पारंपरिक भारतीय विज्ञान, वैमानिकी, वैदिक मंत्रों के अनुगूँज आधारित प्रभाव, खगोल, वास्तुशिल्प, भौतिकी, साहित्य, वेद, वेदांग, ज्योतिष, भूगोल, क्लोन निर्माण, वस्त्र विज्ञान, समाधि विज्ञान इत्यादि पर विचार-विमर्श होगा।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो0 वी0एस0 राजपूत ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राचीन भारतीयों द्वारा अविष्कृृत विचारों और आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिक का मूल आधार को दृृढ़ करने में अभूतपूर्व योगदान रहा है। उन्होनें बताया कि उपनिषद् ज्ञान काण्ड है जिसमे आध्यात्मिक जीवन का प्रतिपादन किया गया है। मनुष्य को कैसे कर्म करने चाहिए इसका उल्लेख उपनिषदों से प्राप्त होता है। प्राचीन वेदों और अन्य शास्त्रों में चिकित्सा प्रणाली का उल्लेख किया गया है। चरक साहित्या और सुश्रूत साहित्या जड़ी बूटियों के साहित्य के मुख्य परम्पारिक संग्रह है। भारतीय ज्ञान, विरासत, परम्परा एवं शिक्षण पद्वतियों के सनातन मूल्यों को आधुनिक शैक्षिक पद्वति व व्यवस्था में अभिसंचित करना है।

विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 दिनेश चन्द्र शास्त्री ने अपने सम्बोधन में कहा भारत के सिवा विश्व में कोई देश नहीं है जहाँ आप शान्ति से रह सकें। चाणक्य ने इस भूमि को चक्रवर्ती भूमि कहा है। प्राचीन काल से ही हमारा देश उच्च माननीय मूल्यों एवं विशिष्ठ वैज्ञानिक परम्पराओं का देश रहा है। भारत की संस्कृति ने विश्व को एक परिवार के रूप में माना है। प्राचीन भारत में दर्शन, अनुष्ठान, व्याकरण, खगोल विज्ञान, अर्थशास्त्र, संख्या सिद्वांत, तर्क, जीवन विज्ञान, आर्युवेद, ज्यौतिष जैसे मानव कल्याणकारी क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित कर मानव जाति की उन्नति में अत्यधिक योगदान दिया है।

संगोष्ठी में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के मध्य शोध एवं शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू ) हस्ताक्षर किए गए।
की-नोट स्पीकर एवं नमांमि गंगे योजना के सलाहकार केन कोसीबा (यू0एस0ए0) ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा भारतीय लोग आज भी अपनी परम्परा और मूलों को बनाये हुए है। विभिन्न सांस्कृतिक और परम्परा के लोगों के बीच घनिष्ठता ने भारत देश को बनाया है इसलिये हम कह सकते हैं कि भारतीय संस्कृति वेद, तंत्र एवं योग की त्रिवेणी है। भारतीय ज्ञान परम्परा हजारों वर्ष पुरानी है इस ज्ञान परम्परा मे आधुनिक विज्ञान प्रबंधन सहित सभी क्षेत्रों के लिए अभूतपूर्व खजाना है।
संगोष्ठी 04 टैक्नीकल सेशन में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक टैक्नीकल सेशन के सापेक्ष में चार सेशन आयोजित किये जाएंगे।

इस संगोष्ठी में डाॅ0 डी0के0श्रीवास्तव, प्रो0 प्रतिभा शुक्ला, प्रो0 नालिन भट्ट, प्रो0 एस0के0 श्रीवास्तव, प्रो0 ओमप्रकाश, डाॅ0 जितेन्द्र कुमार, डाॅ0 अशोक कुमार, डाॅ0 तेजेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रो0 वाई0 के0 शर्मा विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो0 गुलशन कुमार ढ़िंगरा, कला संकाल अध्यक्ष प्रो0 डी0सी0 गोस्वामी, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो0 कंचन लता सिन्हा प्रो0 संगीता मिश्रा, प्रो0 मनोज यादव, प्रो0 एस0पी0 सती डाॅ0 शिखा ममगांई, प्रो0 डी0के0पी0 चैधरी, प्रो0 हेमन्त शुक्ला, प्रो0 अटल बिहारी त्रिपाठी, प्रो0 एम0डी0 त्रिपाठी सहित 228 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मंच का संचालन प्रो0 पूनम पाठक द्वारा किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर नि महापौर ऋषिकेश ने ARTO कार्यालय परिसर में किया पौधरोपण किया,  धन संपदा किसी काम की नहीं पर्यावरण रहेगा तो आगे जीवन रहेगा: अनिता ममगाईं



ऋषिकेश 05 जून :विश्व पर्यावरण दिवस पर नि. महापौर अनिता ममगाईं ने पौधरोपण किया । ARTO कार्यालय परिसर में इस दौरान उन्होंने कहा ” विश्व पर्यावरण दिवस है आज सबसे पहले मैं सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देती हूँ। आज के दिन संकल्प लेना होगा सभी को पर्यावरण को हमें बचाना होगा अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे। नहीं तो भविष्य खतरे में होगा हम हमारी पीढ़ी के लिए क्या छोड़ कर जा रहे हैं यह हमें सोचना हिगा।

उन्होंने इस दौरान कहा, सभी से आग्रह करुँगी विश्व पर्यावरण दिवस पर जिस प्रकार से ग्लोबल वार्मिंग का असर हो रहा है, आने वाले पीढ़ी के लिए चाहे वह कितना भी अमीर क्योँ न हो, वह धन संपदा संग्रह कर रहा है, अपने बच्चो के लिए अपनी पढ़ी के लिए वह किसी काम की नहीं है पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम जीवित रहेंगे आज AC भी फेल हो रहे हैं। जल जंगल नहीं रहेंगे तो पानी का संकट आएगा वह अमीर ब्यक्ति कितना और कब तक पैसे से खरीद लेगा पानी ? हमें पानी के लिए तरसना पड़ेगा हमें अधिक से अधिक पौधे, लगाने हैं और उसे वृक्ष बनाना है उन पौधों, पेड़ों का संरक्षण करना है। आज हमने ARTO ऋषिकेश में पौधरोपण किया है।

साथ ही ARTO ऑफिस के यहाँ पर जो अधिकारी हैं कर्मचारी हैं उनका आभार ब्यक्त करुँगी। पिछले वर्ष जो पौधे लगाए थे उनका उन्होंने बच्चों की तरह देखभाल की है। सभी पौधे सुरक्षित हैं। वे सही सलामत हैं। मुझे ख़ुशी हुई उनको देख कर. यहाँ पर चार धाम यात्रा शुरू होती है देश विदेश से यहाँ यात्री पहुँचते हैं वे पेड़ों को ढूंढते हैं छाव के लिए हम लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है, साल में एक दो पौधे लगाएं लेकिन उनका संरक्षण होना चाहिए।

इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, पंकज शर्मा, विजय बडोनी, ममता नेगी, रमेश अरोड़ा, विवेक गोस्वामी, संदीप शास्त्री, बी एन तिवारी, शेलेंद्र रस्तोगी, गौरव सहगल, ज्योति सहगल ,राजेश कोटियाल, सुरेश बिष्ट, अनूप बडोनी, विनीता बिष्ट, दुर्गा देवी आदि लोग मौजूद रहे.

ऋषिकेश आईएसबीटी बस अड्डा परिसर में स्थित दुकान के बाहर तीन वाहनों में लगी आग, मौके पर मौजूद लोगों में मचा अफरा तफरी का माहौल



ऋषिकेश 3 जून। ऋषिकेश स्थित आईएसबीटी बस अड्डे परिसर में एक डेंटिंग पेंटिंग की दुकान के बाहर खड़े तीन वाहनों में अचानक आग लगने से वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।

जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग ने तत्परता से कार्य करते हुए आग पर काबू पा लिया गया जिससे किसी भी तरह की कोई जनहानि होने से बचा लिया गया। 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आईएसबीटी चौकी ऋषिकेश में सूचना प्राप्त हुई कि आईएसबीटी परिसर में डेंटिंग पेंटिंग की एक दुकान के बाहर वाहनों में आग लग गई है।

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो देखा की डेंटिंग पेंटिंग की एक दुकान में वेल्डिंग वाली मशीन से शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान के बाहर खड़े तीन वाहनों में आग लगी हुई है, चूंकि बस अड्डा परिसर में चार धाम यात्रिगण भी मौजूद हैं अत: त्वरित कार्रवाई करते हुए बस अड्डा ऋषिकेश परिसर में मौजूद चार धाम यात्रियों को आग की सीमा से तत्काल दूर करते हुए फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, दुकान के ऊपर जा रही बिजली की तारों के कारण बिजली विभाग को तत्काल सूचना प्रदान कर बिजली कनेक्शन कटवाया गया।

ऋषिकेश पुलिस के द्वारा स्वयं, फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय लोगों की सहायता से मौके पर आग पर काबू पाया गया, आग के कारण कोई जनहानि नहीं नहीं हुई है|

ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग स्थित ट्रैचिंग ग्राउंड में लगी आग, विश्वनाथ बस्ती तक पहुंची आग, गोविंद नगर बनखंडी शांति नगर में दम घोटू धुएं और तपस से लोगों में बैचेनी



ऋषिकेश 31मई ।थाना ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत  ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग स्थित ट्रैचिंग ग्राउंड में अचानक आग लगने से आसपास के क्षेत्र में दम घोटू धुएं और तपस से लोगों में बैचेनी मच गई। जिसके चलते ट्रैचिंग ग्राउंड में बसी विश्वनाथ बस्ती में भी आग का खतरा मंडरा गया है। 

बताते चले पिछलेेेेेेेे कई दशकों से ट्रेचिंग ग्राउंड पर  ऋषिकेश नगरी का कूड़ा नगर निगम प्रशाशन द्वारा डाला जा रहा है। इसके निस्तारण केेेेेेे लिए यहां पर एक कूड़ा निस्तारण प्लांट भी लगाया लगाया गया है। परन्तु शहर के बीचों बीच स्थित कूड़ा निस्तारण को लेकर लगातार आसपास के क्षेत्र वासी विरोध कर रहे हैं।

अब चूंकि गर्मी का मौसम है, जिस कारण यहां पड़े कूड़े के पहाड़ बार बार आग लगने से दहक उठता है ।

आग ने इतना विकराल रूप लिया कि तेज हवा के साथ यह आग पूरे क्षेत्र  में फैलती जा रही है। यहां पूरा इलाका धुएं के गुबार से ढक गया है।  आबादी को भी खतरा मंडराने लगा है।

जिससे आसपास बसी विश्वनाथ बस्ती, गोविंद नगर शांति नगर और बनखंडी भी खतरे की जद में आ जाते है।

यहां बसी आबादी को भी खतरा मंडराने लगा है।

फिलहाल नगर निगम प्रशासन और अग्निशमन विभाग कोो सूचित कर दिया गया है। 

स्टर्डिया केमिकल फैक्ट्री कैंपस में लगी आग, पास ही आवास विकास क्षेत्र में मचा हड़कंप



ऋषिकेश 29 मई ।थाना ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत एम्स रोड पर स्थित स्टर्डिया केमिकल फैक्ट्री कैंपस में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 

 बताते चले कोर्ट में विवाद के चलते फैक्ट्री को सीज किया गया था।स्टर्डिया फैक्ट्री का कारखाना परिसर और आवासीय परिसर पिछले दो दशक से न्यायालय के आदेश पर सीज कर दिया गया था।जिस कारण अग्निशमन विभाग के वाहन भीतर नहीं पहुंच पाए। फायर कर्मी दीवार फांदकर आग बुझाने की कोशिश में है। परिसर में काफी घनी झाड़ियां उग आई है।

गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे कैंपस के भीतर झाड़ियां में अचानक आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप लिया कि तेज हवा के साथ यह आग पूरे कैंपस में फैलती चली गई। शिवाजी नगर जो समीप ही बसा है, यहां पूरा इलाका धुएं के गुबार से ढक गया है। बगल में आवास विकास कॉलोनी की आबादी को भी खतरा मंडराने लगा है।

गौशाला में दो भीषण धमाकों के बाद लगी आग, एक गाय की मौके पर हुई मौत,  चार से पांच गाय गंभीर रूप से घायल,



ऋषिकेश, 18 मई । शनिवार की तड़के शिवाजी नगर स्थित एक गौशाला में अचानक आग लग जाने से एक गाय की मौके पर मौत हो गई जबकि चार से पांच गाय घायल हैं, आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आग पर काबू पा लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर गली नंबर 17 में मोनी बाबा की गौशाला है,जिसमें शनिवार की सुबह आग लगने से गोशाला के अन्दर एक गाय कि मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि 4 से 5 गाय घायल हैं। लेकिन इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।
सूचना मिलने पर, दमकल की एक गाड़ी और पुलिस प्रशासन मौके पर आग बुझा जा रहा है। घटना सुबह लगभग 5:15 के आसपास की है। गौशाला में अचानक जोर जोर की दो ब्लास्ट की आवाज सुनने के बाद लोग घरों से बाहर निकले तो गली नंबर 17 में बनी गोशाला में आग की लपटे दिखाई दी. जिसके बाद लगातार दो धमाके हुए और बताया जा रहा है यहां रखे दो सिलेंडर में ब्लास्ट ‌हुए थे। 

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया  कि गोशाला के अंदर एक गाए की मौत हो गई और चार से‌ पांच‌‌ ‌गाए अंदर घायल हैं।

गौशाला के अंदर रखी हुई कढ़ाई से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कढ़ाई में वहां पर मौजूद लोगों द्वारा कुछ पकाया जा रहा था जिससे वहा पास ही रखे भूसे में आग लग गई होगी । फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग‌ लगने के कारण की जांच कर रहे हैं।