ऋषिकेश एम्स के रोगियों और तीमारदारों के लिए माधव सेवा विश्राम सदन  बनकर हुआ तैयार,  3 जुलाई को आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत करेंगे लोकार्पण,



ऋषिकेश  01 जुलाई। ऋषिकेश एम्स अस्पताल के रोगियों और तीमारदारों के लिए बनाए गए भाऊराव देवरस सेवा न्यास के महत्वपूर्ण माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण आगामी 3 जुलाई को  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ संचालक  डॉ मोहन भागवत करने जा रहे हैं। जिससे  भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में रोगियों के उपचार के लिए आने वाले रोगियों और तीमारदारों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। भाऊराव देवरस सेवा न्यास ने एम्स के निकट माधव सेवा विश्राम सदन के निर्माण का फैसला लिया गया था जिसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। 

बताते चलें करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुऐ इस विश्राम सदन में चार सौ तीस (430)बेड की सुविधा उपलब्ध है। वहीं रोगियों और उनके तीमारदारों को बेहद कम मूल्य पर भोजन भी मिल सकेगा।

इस विश्राम सदन के लिए एम्स के निकट वीरभद्र मार्ग पर 3.5 एकड़ भूमि लीज पर ली गई थीं। इसके निर्माण पर  करीब 30 करोड़ रुपये की  लागत बताई गई है।  माधव सेवा विश्राम सदन में 430 बेड का विश्राम गृह बनाया  गया है, जिसमें लगभग 29 कक्ष हैं। जिसमें 20 कमरे और क़रीब 9 डोमेट्री बनाई गई है।

 सोमवार को वीरभद्र मंदिर मार्ग पर स्थित माधव सेवा विश्राम सदन में  भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल,प्रकल्प प्रमुख संजय गर्ग, सचिव राहुल सिंह, एवं प्रकल्प प्रमुख संजय गर्ग ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि एम्स ऋषिकेश के नजदीक बने माधव सेवा सदन का लोकार्पण आगामी 3 जुलाई को सायं 4 बजे होने जा रहा है । जिसका लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ संचालक मोहन डॉ मोहन भागवत द्वारा किया जाएगा। 

 पत्रकार वार्ता में  बताया गया कि माधव सेवा विश्राम सदन वास्तुशिल्प संरचना पारम्परिक भारतीय स्थापत्य के अनुसार तैयार किया गया है यह एम्स अस्पताल से पैदल आने जाने लायक दूरी को ध्यान में रखकर स्थान का चयन किया गया है। और यह पावन गंगा के अत्यंत निकट मात्र 300 मीटर दूरी पर स्थित है। रोगियों और उनके सहायकों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेवा सदन में पुस्तकालय, सत्संग, मनोरंजन, वाचनालय, खेलकूद के हॉल की भी व्यवस्था की गई है। 
सेवा सदन में कुल 430 लोगों के रहने की व्यवस्था है। तथा भोजन कक्ष में एक साथ 100 लोगों के लिए बैठ कर भोजन करने की व्यवस्था बनाई गई है। जिसके लिए रोगियों और तीमारदार की सेवा भाव को रखते हुए बहुत ही न्यूनतम कीमत को रखा गया है। रोगियों के लिए 4 लिफ्ट के माध्यम से सदन के ऊपरी तलों पर आरामदायक आवागमन की भी सुविधा दी गई है । 

उन्होंने यह भी बताया कि न्यास का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की शिक्षा व स्वास्थ्य की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए उनका स्तर सुधारना और उन्हें समाज के अन्य लोगों के समकक्ष लाने का प्रयास करना है।इस अवसर पर दिनेश सेमवाल ,अनिल मित्तल, राकेश शर्मा, संदीप मल्होत्रा, अमित वत्स ,सुदामा सिंघल,  दीपक तायल भी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया से की भेंट, संचार सेवाओं के विस्तार से संबंधित विभिन्न विषयों पर करी चर्चा



देहरादून दिल्ली 28 जून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया से भेंट कर उन्हें संचार मंत्रालय का दायित्व मिलने पर शुभकामनाएं दी तथा राज्य में संचार सेवाओं के विस्तार से संबंधित विभिन्न विषयों पर उनसे चर्चा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में संचार व्यवस्था से वंचित क्षेत्रों में भी टावर लगाकर संचार व्यवस्था से आच्छादित किए जाने तथा पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र के गांवों में संचार सुविधाओं के विस्तार तथा रिलाइन्स जिओ द्वारा गुुंजी में लगाये गये टावर को संचालित कराये जाने का भी अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय संचार मंत्री को अवगत कराया कि नैनीताल के तल्लीताल स्थित डाकघर को नैनीताल की यातायात समस्या के समाधान हेतु अन्यत्र शिफ्ट किया जाना जनहित में आवश्यक हो गया है। जनपद नैनीताल में प्रतिदिन श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढती संख्या तथा विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज का आश्रम ‘श्री कैंची धाम’ की प्रसिद्धि में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होने के कारण श्रद्धालुओं के साथ-साथ नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में अत्यधिक बढोत्तरी हो रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीताल को यातायात समस्या के निवारण हेतु पूर्व में आईआईटी, दिल्ली द्वारा नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए किये गये विस्तृत अध्ययन एवम् सुझावों के आधार पर तकनीकी टीम तथा सड़क सुरक्षा समिति द्वारा नैनीताल के मुख्य चौराहे पर स्थित पोस्ट ऑफिस को जाम की समस्या का प्रमुख कारण माना है।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय संचार मंत्री को यह भी अवगत कराया कि 4G सैचुरेशन स्कीम के अन्तर्गत भारत संचार निगम (बी.एस.एन.एल.) द्वारा उत्तराखण्ड में 638 टावर स्थापित किये जाने थे, जिसमें से 481 टावर के लिये भूमि अधिग्रहण की जरूरत थी। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है, परन्तु बी.एस.एन.एल. द्वारा अभी 224 टावर ही लगाये गये है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में केंद्रीय संचार मंत्री से बी.एस.एन.एल. को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित करने का आग्रह किया।

यूपी नबर की गाडी में पुलिस बनकर आए छह लोग युवक को घर से उठा ले गए, युवक का नही मिल पा रहा कोई सुराग, पुलिस जुटी जांच में



ऋषिकेश 28 जून। थाना ऋषिकेश के बनखंडी क्षेत्र से एक युवक को पुलिस बनकर आए कुछ लोग वाहन में बिठाकर ले गए। जिसके बाद युवक का मोबाइल फोन स्विच आफ है। खास बात यह है कि इस बात की कोई जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई। अब युवक के स्वजन ने पुलिस ने मामले की हकीकत पता करने की गुहार लगाई है।

इस संबंध में श्यामपुर निवासी जोनीपाल ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनका भाई जितेंद्र पाल बनखंडी ऋषिकेश में रहता है। वह एक निर्माण कंपनी में साइट इंजीनियर है। बताया कि 27-28 जून को रात्रि करीब 1:20 बजे एक वाहन में सवार होकर कुछ लोग उनके घर पर आए। इनमें दो व्यक्तियों ने पुलिस की वर्दी पहनी थी, जबकि एक महिला सहित चार लोग बिना वर्दी के थे। आरोप है कि उक्त लोग घर में किसी को कुछ भी बताए बिना उनके भाई जतेंद्र पाल को गाली-गलौच और प्रताड़ित करते हुए अपने साथ वाहन में बिठाकर ले गए। इस वाहन का अस्पष्ट नंबर यूपी 27 ही घर के लोग देख पाए।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आधा घंटे बाद जब उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली में जाकर पता किया तो स्थानीय पुलिस का कहना था कि उन्हें इस तरह की किसी भी कार्रवाई की जानकारी किसी अन्य थाने की पुलिस की ओर से नहीं दी गई। स्वजन का कहना है कि जितेंद्र पाल का मोबाइल फोन भी तब से लगातार स्विच आफ आ रहा है।

स्वजन का कहना है कि जितेंद्र पाल का किसी से कोई विवाद अथवा लेनदेन का भी कोई मामला नहीं है। ऐसे में यदि उत्तरप्रदेश की पुलिस उसे गिरफ्तार करती तो, स्थानीय पुलिस को अवश्य विश्वास में लेती। स्वजन ने किसी अन्य तरह की अनहोनी की भी आशंका जताते हुए पुलिस से पूरे मामले की छानबीन करने की मांग की। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उक्त वाहन को ट्रेस करने की कोशिश में जुटी है।

भाजपा नेता द्वारा नाबालिका के साथ दुष्कर्म तथा महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचारों के विरोध में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका



ऋषिकेश 28 जून। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में हुई 13 साल की नाबालिक बालिका के साथ हुए दुष्कर्म तथा महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचारों के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह  के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला फूंका ।
इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष मोहित उनियाल एवं पीसीसी जयेंन्द्र रमोला ने कहा कि सरकार का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा सबसे महत्वपूर्ण उनको सुरक्षा मुहैया करना होता है जबकि प्रदेश में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता और मंत्री ही ऐसे घिनौने अपराधों में लिप्त पाए जा रहे हैं सबसे बड़े दुख की बात यह है कि सरकार उनको सजा दिलाने के बजाय उनको बचाने का काम कर रही है आज किसी बहन बेटी पर इस तरह की घिनौनी वारदात होने के बाद किसी महिला मोर्चा को आवाज उठाते नहीं देखा और यह सिर्फ आज की बात नहीं है और ना सिर्फ प्रदेश बल्कि समूचे देश में काफी समय से ऐसा होता आ रहा है l
इसी क्रम में पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल ने कहा की प्रदेश में चारों तरफ गुंडागर्दी का माहौल है जोकि सरकार के संरक्षण में निरंतर पनप रहे हैं और बढ़ते जा रहे हैं आए दिन महिलाओ पर अत्याचार के साथ साथ अन्य जघन्य अपराध सुनने में आते रहते है अभि कुछ दिनों पहले ही देहरादून में गोलीबारी में एक युवक अपनी जान गंवा बैठा आज अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है और प्रदेश सरकार की नाक के नीचे ये सब अपराध हो रहे है लेकिन सरकार इन पर काबू पाने में लगातार असफल हो रही है इससे सरकार की नाकामी उजागर हो रही है ।
इस मौके पर  महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, ऋषि सिंघल, मधु मिश्रा, मंडलम अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, कमल बनर्जी, राजेश शाह, सरोज देवराडी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गौरव राणा, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, बिहारी लाल कोठारी, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, आदित्य झा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

सड़कों की खुदाई कर भुल गए नगर पालिका को क्षेत्र वासियों ने कराया ध्यान आकृष्ट, मानसून शुरू होने के कारण जल भराव से आने वाली समस्या से निपटने के लिए सड़क के शीघ्र से शीघ्र निर्माण किए जाने को सोपा ज्ञापन,



ऋषिकेश 27 जून । ऋषिकेश से सटे नगर पालिका मुनी की रेती क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा  सड़कों की खुदाई कर भुल गए, जिस पर क्षेत्रवासियों ने मानसून शुरू होने के कारण जल भराव से आने वाली समस्या से निपटने के लिए सड़क के शीघ्र से शीघ्र निर्माण किए जाने को लेकर अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका, मुनि की रेती, को ज्ञापन सौंपा।

 बृहस्पतिवार को नगर पालिका मुनी की रेती मे अधिशासी अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में  क्षेत्रवासियों ने सडक की दुर्दशा की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि लगभग आठ से दस माह पूर्व नगर पालिका के सड़क विभाग के कर्मचारियों ने हमारे क्षेत्र की सड़कों की खुदाई की थी। सभी को आशा थी कि सड़क को बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। कर्मचारी सड़क खोदकर चले गए। मानसून कुछ दिनों में आने को है । जैसा कि विदित है शीशम झाड़ी बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है।

बरसात शुरू होते ही सारा मलवा बारिश के पानी के साथ घरों में जायेगा और मलवा नालियों में और सीवर लाइन में घुसकर लाइनों को चोक करेगा और सारा मल मूत्र  घरों में घुसकर बीमारियों को बढ़ावा देगा जिससे क्षेत्र की जनता गंभीर बीमारी जैसे हैजा मलेरिया से ग्रसित हो सकती है। साथ ही टूटी सड़क से एंबुलेंस के आने जाने में परेशानी, लोगों में आपसी लड़ाई को बढ़ावा दे रही है।

 अनवरत बरसात से पूर्व सप्ताह भर के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए, सड़क निर्माण कार्य शीघ्र ना होने उन्होने आंदोलन के लिऐ बाध्य होने के लिए भी कहा।

ज्ञापन सौंपने वालों में  शिवा सिंह, श्याम शर्मा, प्रदीप कौशिक, विशाल अग्रवाल, अभय वर्मा,सलीम खान, अंकुश सिंह, आदि थे।

अवैध संबंधों के चलते तिहेरे हत्याकांड को दिया अंजाम, 3 ब्लांइड मर्डर केस मिस्ट्री का हुआ खुलासा 



ऋषिकेश देहरादून 27 जून। 2 दिन पूर्व देहरादून के थाना पटेल नगर बडोवाला क्षेत्र में पैट्रोल पम्प से आगे सूखे नाले से के पास 3 शव के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। तिहेरे ब्लांइड मर्डर केस मिस्ट्री  का देहरादून एसएसपी अजय सिंह IPS ने  खुलासा किया है। जिसमें महिला के प्रेमी ने ही  घटना को अजांम देते हुए तिहेरा हत्याकांड किया गया था।

 बृहस्पतिवार को एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 25 जून की सांय थाना पटेलनगर को बडोवाला क्षेत्र में पैट्रोल पम्प से आगे सूखे नाले से बदबू आने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना पटेलनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर सूखे नाले में 02 शव कूडे में पडे हुये थे, जिससे दुर्गन्ध आ रही थी, पुलिस द्वारा शवो को कब्जे में लिया गया।

अगले दिन प्रातः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वंय घटना स्थल पर पहुंचकर अपनी निगरानी में घटना स्थल व उसके आस-पास के जंगल में काम्बिंग/सर्च अभियान चलाया गया, सर्च अभियान के दौरान पूर्व में शव बरामद होने के स्थान से कुछ दूरी पर कूडे का ढेर से तेज दुर्गन्ध आने पर कूढे को हटाकर देखा गया तो 01 अन्य महिला का सडा-गला शव ढेर के नीचे दबा हुआ मिला, जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया। घटना स्थल से एक अन्य महिला का शव मिलने से साफ हुआ कि उक्त सभी शव एक ही परिवार के सदस्यों के हैं।

घटना की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण हेतु तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर के साथ लगातार टीमों के साथ मौजूद रहकर मॉनिटरिंग की गई।

गठित टीमों द्वारा जनपद के सभी थानों व आस पास के जनपदों मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर आदि स्थानो पर विगत कुछ दिनों में किसी महिला व उसके बच्चियों की गुमशुदगी के सम्बन्ध में जानकारी की गई परन्तु देहरादून, मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर के किसी थाने में ऐसे किसी गुमशुदगी का दर्ज होना नहीं पाया गया। बिजनौर में एक दो थाना क्षेत्रों में महिला व उसकी बच्चीयों की गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल एक टीम को बिजनौर रवाना कर उक्त गुमशुदगियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान के दौरान कुछ दूरी पर पुलिस को एक ब्लू डार्ट कम्पनी का नीले रंग का बैग मिला, जिसमें महिला व बच्चों के कपडे व अन्य सामग्री रखी हुई थी, जो उक्त शवों के ही प्रतीत हो रहे थे। पास ही एक पर्पल कलर का बैग भी पुलिस टीम को प्राप्त हुआ तथा घटना स्थल के पास मौजूद टिम्बर लाइन फैक्ट्री के आसपास एक रोडवेज बस का टिकट नेहटौर से देहरादून का बरामद हुआ, जो एक बालिग व 01 नाबालिग का था, जिस पर फैक्ट्री के अन्दर चैक करने पर पुलिस टीम को ब्लू डार्ट कम्पनी के वैसे ही नीले रंग के थैले बरामद हुए, जिस पर पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री में कार्यरत कर्मियों के सम्बंध में जानकारी करने पर पुलिस टीम को मौके पर नेहटौर का ही रहने वाला एक फैक्ट्री कर्मी मिला, शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति हसीन पुत्र नसीम को पूछताछ हेतु चौकी पर लाया गया, जहां सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अवैध सम्बंधो के चलते उक्त महिला व उसके बच्चों की हत्या करना स्वीकार किया गया। हसीन पुत्र नसीम निवासी फरीदपुर थाना व पोस्ट नेहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्रहमपुरी पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 36 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त हसीन द्वारा बताया गया कि वह बिजनौर का रहने वाला है तथा बढोवाला में टिम्बर ली फर्नीचर फैक्ट्री में कार्य करता है, वह तलाकशुदा है और मृतका रेश्मा से पिछले 02 वर्षो से उसका प्रेमप्रसंग चल रहा था तथा रेश्मा द्वारा अभियुक्त पर लगातार शादी करने तथा साथ रहने का दबाव बनाया जा रहा था,

दिनांक 23-06-2024 की शाम मृतका अपनी पुत्री आयत(उम्र 15 वर्ष) तथा आयशा(उम्र- 08 माह) के साथ आईएसबीटी देहरादून आ गयी तथा अभियुक्त को फोन कर अपने देहरादून आने की जानकारी दी, जिस पर अभियुक्त ने उससे पीछा छुडाने के लिये उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई तथा अपनी मो0सा0 संख्या यूपी020 बीई 9915 गलैमर से उसे लेने आईएसबीटी पहुंचा तथा रेशमा व उसके दोनो बच्चो को लेकर सीधे टीम्बर ली फैक्ट्री में गया, जहां उन्हें रात्री मे सुलाने के पश्चात अभियुक्त द्वारा पहले मृतका रेश्मा का गला दबाकर उसकी हत्या की तथा उसके बाद दोनो बच्चीयो की मुंह व नाक दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। 

कुंभ नगरी हरिद्वार में लगेगा ज्ञान का कुंभ, समाज और राष्ट्र को बदलना है तो शिक्षा में भारतीयकरण एवं मूल्यपरक शिक्षा प्रदान करनी होगी: डॉ अतुल भाई कोठरी



ऋषिकेश हरिद्वार 26 जून। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञान कुंभ का आयोजन सितंबर माह के तृतीय सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।

ज्ञान कुंभ के आयोजन के निमित्त शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ अतुल भाई कोठारी एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या के सानिध्य में न्यास के कार्यकर्ताओं एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में निर्णय किया गया कि सितंबर माह की तीसरे सप्ताह में देश भर के विद्वानों के साथ ही विश्वविद्यालय एवं शैक्षिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को एक साथ एक मंच पर लाकर स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर ज्ञान कुंभ करने का निर्णय हुआ।

बैठक को संबोधित करते हुए न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ अतुल भाई कोठारी ने कहा कि समाज और राष्ट्र को बदलना है तो शिक्षा में भारतीयकरण एवं मूल्यपरक शिक्षा प्रदान करनी होगी उन्होंने वर्तमान में युवाओं के चरित्र निर्माण पर काम करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में शिक्षा के जरिए बच्चों को संस्कारित करने और चरित्र निर्माण की गहन सोच रही है चरित्र संस्कार व मूल्यों का संकट आज हर तरफ दिखाई दे रहा है संस्कारित जीवन जीने वाले शिक्षक, अभिभावक, छात्र आज कम दिखाई पड़ते हैं जो समाज के समक्ष बड़ी चुनौती है। इस अवसर पर न्यास के कार्यकर्ताओं ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा स्वालंबन पर आधारित प्रकल्पों को देखा। इस अवसर पर न्यास की क्षेत्रीय संगठन मंत्री जगराम, कुलसचिव देव संस्कृति विश्वविद्यालय, न्यास के प्रान्त संयोजक डॉ अशोक मैंदोला,सह संयोजक डॉ नवीन पंत, डॉ अनुज शर्मा, डॉ ब्रजलता, डॉ सन्दीप, डॉ मुकेश, डॉ आनन्द, डॉ हिमांशु पंडित, मनोज जखमोला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नि. महापौर अनिता ममगाईं ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा से की शिष्टाचार मुलाकात, श्यामपुर फाटक पर जाम की समस्या से निपटने के लिए स्थाई समाधान के लिए कराया अवगत 



ऋषिकेश दिल्ली 26 जून। ऋषिकेश नगर निगम की नि . महापौर अनिता ममगाई ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की व केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने पर उनको बधाई और शुभकामनाएं दी।

सौहार्दपूर्ण मुलाकात के दौरान अनिता ममगाईं ने श्यामपुर फाटक से ऋषिकेश तक लगने वाले जाम का अहम मामले उनके सामने रखा व कार्य कहां पर रुका हुआ है। उसको जल्द से जल्द देखने का आग्रह किया ताकि देश-विदेश से और स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। आपको बता दें, तीर्थ नगरी ऋषिकेश में चार धाम यात्रा के अलावा साल भर लाखों पर्यटकों, श्रद्धालुओं का लगातार आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में जाम की समस्या से उनको गुजरना पड़ता है। पर्यटन और तीर्थाटन दोनों ही प्रभावित होते हैं।
इस दौरान मंत्री अजय टम्टा ने गंभीरता पूर्वक इस समस्या को सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही वह इसको देखेंगे और पता करेंगे कहां पर यह काम रुका हुआ है। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात से उम्मीद जताई जा रही है जल्द ही उपरोक्त काम शुरू हो जाएंगे। अनिता ममगाईं ने जानकारी देते हुए बताया कि यह खुशी की बात है कि अजय टम्टा जी को महत्वपूर्ण मंत्रालय मिला है। वे हमारे राज्य से सांसद (अल्मोड़ा से) व मंत्री हैं। इस दौरान अनिता ममगाईं ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा  को गंगा आरती करने के लिए ऋषिकेश आने का निमंत्रण भी दिया।

षड दर्शन साधु समाज की 1219 वी छड़ी यात्रा का हुआ शुभारंभ, ऋषिकेश त्रिवेणी घाट के संगम से प्रारंभ होकर विश्वविख्यात चारों धामों की देव भूमि के लिए हुई रवाना, विश्व में सुख शांति की कामना ही छड़ी यात्रा का उद्देश्य-महंत गोपाल गिरी



ऋषिकेश, 24 जून ।षड दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म ‌ रक्षा समिति द्वारा संचालित देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों के लिए 1219 वीं छड़ी यात्रा देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश त्रिवेणी घाट के संगम से प्रारंभ होकर विश्वविख्यात चारों धामों की देव भूमि के लिए रवाना हुई।

सोमवार की सुबह त्रिवेणी घाट से षड दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी के संचालन में‌ आयोजित छड़ी यात्रा का शुभारंभ हर हर महादेव के उसे घोष के सथ
किया गया , यह यात्रा उत्तराखंड के चारों धामों के दर्शन करने के उपरांत ऋषिकेश में ही समाप्त होगी,
षड दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म ‌ रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी ने बताया कि समिति द्वारा संचालित देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों के लिए 1219 वीं छड़ी यात्रा का शुभारंभ देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश त्रिवेणी घाट के संगम से प्रारंभ होकर विश्वविख्यात चारों धामों की देव भूमि के लिए रवाना हो रही है।
उल्लेखनीय की यह यात्रा विगत सन 805 ई से देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों में सर्वप्रथम छड़ी यात्रा भगवान श्री आदि गुरु शंकराचार्य जी के साथ अखाड़ा श्री पंच दस नाम आह्वान नागा सन्यासी के 550 नागाओं और श्री महंतो द्वारा ऋषिकेश स्थित गौरी शंकर मंदिर त्रिवेणी घाट से प्रारंभ की गई थी। आज भी यहीं से छड़ी यात्रा का शुभारंभ किया जाता है ।भगवान आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा संपूर्ण भारत में सनातनी मंदिरों का जीर्णोद्धार अखाड़ा श्री शंभू पंचदस नाम आह्वान नागा संन्यासी के 550 नागाओं द्वारा पुनर्निर्माण श्री अखाड़ा शंभूपंच दश नाम आह्वान नागा सन्यासी द्वारा किया गया, तथा 805 से ऋषिकेश से संपूर्ण उत्तराखंड के मंदिर मठ का पुनर्निर्माण भी किया। तभी से यह यात्रा चारों धामों के कपाट खुलने के पश्चात चारों धामों में प्रतिवर्ष जाती है, जिसमें तेहरा अखाड़े और 124 संप्रदाय के साधु संत सम्मिलित होते हैं। जिसका उद्देश्य विश्व में सुख शांति की कामना है।

ज्येष्ठ अमावस्या व वट सावित्री व्रत के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अभिनव पाल ने क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल के संग राहगीरों में किया मीठा शरबत वितरित



ऋषिकेश 6 जून 2024 ।ज्येष्ठ अमावस्या व वट सावित्री व्रत के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अभिनव पाल और ऋषिकेश विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने राहगीरों में मीठा शरबत वितरित किया। इस दौरान डॉक्टर अग्रवाल ने सुहागिन महिलाओं को वट सावित्री व्रत की बधाई भी दी।

परशुराम चौक पर चौक पर मीठा शरबत वितरण के दौरान डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जयेष्ठ अमावस्या का महत्व बड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि इस दिन पितृ दोष के निवारण के लिए पिंडदान और तर्पण का विशेष महत्व है। साथ ही सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए वट सावित्री व्रत करती हैं।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि स्कंद पुराण के अनुसार ज्येष्ठ अमावस्या के दिन ही सती सावित्री ने अपने मृत पति सत्यवान के प्राण वापस लाने के लिए यमराज के पीछे चल दी थी। पति सत्यवान के प्रति ऐसी भक्ति देख यमराज ने ज्येष्ठ अमावस्या के दिन ही सावित्री को पति के प्राण वापस देने का वचन दिया, जिसके बाद सत्यवान पुनः जीवित हो गया था।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, युवा मोर्चा के महामंत्री अभिनव पाल, भारतेंदु शंकर पांडे, कृष पाल, अक्षय पाल, साहिल आर्यन, किशन पाल, रणवीर सिंह, आयु पाल, युवराज पाल, विशु पाल, मयंक शर्मा, विनायक कुमार, कार्तिक चौधरी, सावन पाल आदि उपस्थित रहे।