हेमकुंड गुरुद्वारे में मनाया गया सातवां महान शहीदी दिवस , शहीदों को दी श्रद्धांजलि


ऋषिकेश 18 दिसम्बर ।श्री सुखमणि साहिब सेवक जत्थे ने श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश के सहयोग से समस्त शहीदों की याद में सातंवा महान शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया। शहीदी दिवस के दौरान हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट में श्री रही राश साहिब द्वारा शब्द कीर्तन सुनाए गए ।वहीं बाबा बंता सिंह मुंडा पिंड वालों ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कथा का वाचन किया।

इस दौरान सुखवंत सिंह , गुरद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ऋषिकेश के विद्यार्थी गुरमत संगीत बाल विद्यालय की ओर से कीर्तन के दौरान संगत को निहाल किया गया। कथा के दौरान बाबा बंता सिंह ने बताया कि किस प्रकार गुरु गोविंद सिंह साहिब जी के चार साहिब जादे माता गुजर कौर जी एवं महान शहीदों की याद में महान शहीदी दिवस‌‌ सिंघो की याद‌‌ में श्रद्धा एवं सत्कार के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि श्री गोविंद सिंह साहिब जी के चार साहिब जादे जिनको इस्लाम धर्म कबूल नहीं करने पर, दो छोटे साहिब जादे बाबा जोरावर सिंह ,बाबा फतेह सिंह जी को जिंदा सरहद की दीवार में चुनवा दिया गया था, एवं दो बड़े साहिब जादे बाबा अजीत सिंह ,बाबा जुझार सिंह ,चमकौर साहिब में युद्ध करते हुए शहीद हो गए थे।

जिन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा परिवार कुर्बान कर दिया ,जिनकी कुर्बानी को नमन करते हुए समूह गुरु नानक नाम लेवा संगत ने‌ इस दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

यह कार्यक्रम हेमकुंड ट्रस्ट के प्रबंधक प्रकाश दर्शन सिंह, द्वारा हेमकुंड साहिब के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा सरदार इंदरपाल सिंह सरदार परमजीत सिंह सरदार हरविंदर सिंह के सहयोग से आयोजित किया गया था। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *