उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बनाए चार धाम मंदिरों के कॉपीराइट कानून पर बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया साधुवाद, बोले इस कानून से उत्तराखंड के चारों धाम मंदिरो के नाम से हो रहे धंधों पर लगेगी रोक, देखे विडियो


ऋषिकेश 26 जुलाई।  तीन दिवसीय ऊर्जा संचय समागम में भाग लेने ऋषिकेश पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली में बन रहे केदारनाथ धाम को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए गए कानून पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद और बहुत-बहुत साधुवाद किया। 

उन्होंने कहा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चारों धामों को लेकर जो कानून बनाएं गए हैं इस पर उनका धन्यवाद है । बागेश्वर धाम की तरफ से उनका बहुत-बहुत साधुवाद है। उन्होने कहा कि अब इस कानून के बाद भारत‌ में कही भी चार धाम के नाम से कोई अन्य मंदिर नहीं बन सकता। कॉपीराइट के द्वारा जो उन्होंने कानून निकला है वह सबके लिए बहुत अच्छा है और साथी साथ यह बहुत अच्छा प्रयोग है जिससे कोई भी  लोग चारों धाम के नाम पर कोई भी धंधा ना बना पाएंगे। लेकिन कुछ लोग आज भी इसे लेकर राजनीतिक कर रहे हैं, जो की उचित नहीं है। उनका कहना था कि भारत के लोकतंत्र में सबको बोलने की आजादी है, परंतु अन्य देशों में ऐसा नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *